
बिजनौर: जिले में बदमाशों ने एक ट्रक चालक के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं बदमाशों ने फायरिंग भी की। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो टीम ने बदमाशों का पीछा किया। वहीं पुलिस को देखकर बदमाश कार से भागने लगे। कुछ दूर जाने के बाद बदमाशों की कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराई और फिर नहर में जा गिरी। कार नहर में गिरने के बाद पुलिस ने एक घायल बदमाश को पकड़ लिया है। पुलिस ने घायल बदमाश को नहर से निकला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। फिलहाल पुलिस पूरे घटना की पूछताछ बदमाश से कर रही है।
ट्रक चालक से की मारपीट
पूरा मामला थाना कोतवाली शहर के चक्कर चौराहे का है। यहां कार और बाइक सवार बदमाशों का एक ट्रक चालक से विवाद हो गया। विवाद होने के बाद कार और बाइक सवार बदमाशों ने चौराहे पर हवाई फायरिंग कर दी। हवाई फायरिंग करने के बाद बदमाश कार और बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। बाद में कार में सवार बदमाश नीरज कार से घटनास्थल पर दोबारा लौटकर आया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने कार से दोबारा आए बदमाश का पीछा किया।
पोल से टकरा कर नहर में पलटी कार
इस बीच तेजी से भाग रहे बदमाश की कार अचानक से एक बिजली के पोल से टकरा कर नहर में जा गिरी। नहर में गिरने के बाद पुलिस ने कार में सवार बदमाश नीरज को पकड़ लिया है। वहीं अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। इस दौरान पोल से बिजली तार टूटकर पानी में गिर गया। जिससे कांस्टेबल मनोज (38) और गंगा राम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों सिपाहियों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सिपाही मनोज को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं एक सिपाही गंगा राम का उपचार किया जा रहा है।
एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ा
इस घटना को लेकर एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि फायरिंग करके भाग रहे बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया। पीछा करने के दौरान बदमाश नीरज की कार नहर में गिर गई। बदमाश को पकड़ने के लिए दो सिपाही नदी में उतरे, उनमें से एक ही करंट लगने से मौत हो गई है, जबकि एक सिपाही का इलाज किया जा रहा है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा अन्य बदमाशों की तलाश भी की जा रही है। (इनपुट- रोहित त्रिपाठी)