Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: 'हमारे लोग ही आयोजक थे, उन्हीं के शव मिले', जानें 'भोले बाबा' के वकील ने किसे ठहराया 121 मौतों का जिम्मेदार

Video: 'हमारे लोग ही आयोजक थे, उन्हीं के शव मिले', जानें 'भोले बाबा' के वकील ने किसे ठहराया 121 मौतों का जिम्मेदार

हाथरस में 121 लोगों की मौत के बाद नरायण हरि उर्फ भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने कहा कि है असामाजिक तत्व इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि विशेष जांच टीम को पूरे मामले की पड़ताल करनी चाहिए।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jul 04, 2024 18:22 IST, Updated : Jul 04, 2024 18:22 IST
Hathras Stampade AP Singh- India TV Hindi
Image Source : PTI हाथरस भगदड़ में एपी सिंह ने बाबा का पक्ष रखा

हाथरस में हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत के लिए कथावाचक नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के वकील ने असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है। वकील एपी सिंह ने कहा कि उनके अपने लोग कार्यक्रम के आयोजक थे और हादसे के बाद उन्हीं के शव घटनास्थल पर पड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि विशेष टीम को मामले की जांच करनी चाहिए और उनके लोग इसमें पूरा सहयोग देंगे। 

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सिकंदराराऊ क्षेत्र के फुलरई गांव में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस घटना में कुल 121 लोगों की मौत हो चुकी है। कथावाचक नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा सत्संग कर रहे थे और अंत में उनका प्रसाद पाने के लिए भक्तों के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

एपी सिंह ने क्या कहा ?

निर्भया कांड से चर्चा में आए वकील एपी सिंह हाथरस हादसे में कथावाचक नारायण साकार हरि उर्फ सूरजपाल जाटव का पक्ष रखेंगे। उन्होंने इस हादसे को लेकर कहा "यह घटना दिल दहला देने वाली है और इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हमारे ही लोग इस घटना के आयोजक थे और उनके सामने ही उनके अपनों के शव बिछ गए। हम चाहते हैं कि न्याय मिले और इस अपराध को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को सजा मिले। हम चाहते हैं कि एसआईटी इसकी जांच करे और हमारे लोग इसमें सहयोग करेंगे।"

अब तक क्या हुआ ?

  • 2 जुलाई की दोपहर हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मची। अब तक 121 लोगों की मौत की पुष्टि, इनमें 112 महिलाएं।
  • हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रशासन ने मुआवजे का ऐलान किया।
  • पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और कई सेवादारों को आरोपी बनाया। हालांकि, सत्संग करने वाले बाबा का नाम इसमें नहीं है।
  • मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया। उसके खिलाफ जल्द ही गैर जमानती वारंट भी जारी किया जाएगा। अब तक दो महिला सेवादारों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
  • बाबा सकार हरि ने बयान जारी कर सफाई दी कि घटना से पहले ही वह मौके से निकल चुका था। हालांकि, सीसीटीवी में घटना के ठीक बाद काफिला जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है।

यह भी पढ़ें-

हाथरस भगदड़ मामले में 'भोले बाबा' की गिरफ्तारी होगी या नहीं? आईजी ने दी बड़ी जानकारी

Exclusive: VRS लेते वक्त दोस्त से क्या बोला था नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा, INDIA TV के सामने खुले बाबा के सारे राज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement