Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में ट्रेन डिरेल करने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर मिली लोहे और सीमेंट की पाइप; टला बड़ा हादसा

यूपी में ट्रेन डिरेल करने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर मिली लोहे और सीमेंट की पाइप; टला बड़ा हादसा

यूपी के शामली जिले में ट्रेन पलटाने की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। यहां रेलवे ट्रैक पर लोहे और सीमेंट की पाइप रखी हुई थी। हालांकि ड्राइवर ने इसे पहले ही देख ली और ट्रेन को रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 01, 2025 02:28 pm IST, Updated : Jun 01, 2025 02:28 pm IST
ट्रैक पर मिली लोहे और सीमेंट की पाइप।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ट्रैक पर मिली लोहे और सीमेंट की पाइप।

शामली: जिले में एक बार फिर शरारती तत्वों ने ट्रेन पलटाने की कोशिश की है। हालांकि उनके मंसूबे को नाकामयाब कर दिया गया। यहां दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर यात्रियों से भरी रेल को पलटाने के प्रयास किया गया। आरोपियों के इस प्रयास को ड्राइवर की सूझबूझ से टाल दिया गया। वहीं ट्रेन और यात्रियों को भी सुरक्षित बचा लिया गया, नहीं तो यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है कि इस घटना में किसका हाथ हो सकता है। 

ट्रैक पर मिला पाइप और पत्थर

पूरा मामला शामली जनपद के दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग का है। यहां दिल्ली से आने वाली पैसेंजर ट्रेन को पलटाने का प्रयास किया गया। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से यात्रियों से भरी ट्रेन को पलटने से पहले बचा लिया गया है। ट्रेन यहां करीब 1 घंटे तक रुकी रही, जिसे बाद में रवाना किया गया। मौके पर पहुंचे आरपीएफ, रेलवे विभाग और स्थानीय पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है। अधिकारियों ने देखा कि पत्थर, सीमेंट का पाइप और एक लोहे का 15 फुट का पाइप रेलवे ट्रैक पर रखा हुआ था। हालांक ड्राइवर ने इसे पहले ही देख लिया और ट्रेन रोक लिया।

एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन

वहीं मौके पर पहुंची RPF और रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने रेलवे ट्रैक से पत्थर, सीमेंट का पाइप और लोहे के पाइप को हटाया। इस दौरान करीब 1 घंटे तक ट्रेन रुकी रही। बाद में रास्ता क्लीयर होने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। घटना की सूचना मिलते ही शामली एसपी रामसेवक गौतम भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच पड़ताल में पाया कि रेलवे ट्रैक के पास एक पानी की ट्यूबेल से उखाड़ कर सीमेंट का पाइप और लोहे का करीब 15 फुट लंबा पाइप रेलवे ट्रैक पर रखा था। (इनपुट- श्रवण पंडित)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement