भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर गोलीबारी जारी है। इस बीच दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए मेरठ में मेडिकल कॉलेज समेत सभी सरकारी डॉक्टरों और पैरामेडिकल निजी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं स्टाफ की छुट्टियां कैंसल कर दी गई है। मेरठ के सीएमओ ने सभी को तैयार रहने को लेकर निर्देश दिए हैं। सीएमओ अशोक कटारिया ने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को आकस्मिक या आपात स्थिति के चलते 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
FAIMA की डॉक्टर्स से अपील
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से भारत पर हमले के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालत पैदा हो गए हैं। भारत ने भी पाकिस्तान में घुसकर उसके कई ठिकानों पर हमले किए हैं। इस बीच फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने राष्ट्रव्यापी आपातकालीन चिकित्सा तैयारियों का आह्वान किया है। FAIMA ने एक पत्र जारी कर कहा कि हम सभी डॉक्टरों और संगठनों से अनुरोध करते हैं कि वे तुरंत रक्तदान शिविर आयोजित करें और किसी भी सूरत में हमारे रक्षा बलों का समर्थन करें। चिकित्सा बिरादरी हमारे बहादुर सैनिकों के साथ एकजुट है। भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर, FAIMA की कोर कमेटी ने प्रत्येक RDA और राज्य चिकित्सा संघ के लिए निम्न सुझाव दिए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर जारी
पहलगाम आतंकी हमले के बदले भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर हाहाकार मचा दिया है। भारत के हमले से बौखलाई पाकिस्तान की सेना एलओसी पर लगातार फायरिंग कर रही है। पाकिस्तान बुधवार की रात और बृहस्पतिवार को भारत के दर्जनों शहरों को मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से निशाना बनाया, लेकिन भारतीय सेना ने ज्यादातर हमलों को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के 3 फाइटर जेट समेत उसकी दर्जनों मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही ढेर कर दिया। अब भारत की सेना भी पाकिस्तान के शहरों में तबाही मचा रही है। इससे पूरी दुनिया में हलचलें बढ़ गई हैं।