Thursday, May 02, 2024
Advertisement

अयोध्या धाम के इस क्षेत्र में नहीं बिकेगी शराब, सरकार हटाएगी सभी दुकान

जल्द ही राम मंदिर का उद्घाटन समारोह होने वाला है। इस समारोह में कई बड़े नेता व हस्ती शामिल होंगे। इस बीच योगी सरकार ने अयोध्या के पंच कोसी क्षेत्र में शराब बिक्री पर रोक लगा दी है।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Shailendra Tiwari Updated on: December 28, 2023 18:36 IST
ayodhya- India TV Hindi
Image Source : PTI अयोध्या धाम के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में नहीं बिकेगी शराब

22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में राम मंदिर का उद्घाटन समारोह है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन, सीएम योगी जैसे दिग्गज नेता शामिल होंगे। इसको लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है। इधर, सरकार ने अयोध्या धाम के 5 कोसी परिक्रमा मार्ग पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है। इससे पहले खबर आई थी कि सरकार 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री बंद करने के मूड में है। जानकारी के मुताबिक, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा है कि श्रीराम नगरी में 5 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा।

महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे

मंत्री नितिन अग्रवाल अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने आगे बताया कि श्रीराम मंदिर क्षेत्र को पहले से ही मदिरा मुक्त किया जा चुका है, उन्होंने कहा कि अब  5 कोस तक शराब की दुकानों को हटाया जाएगा। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। 5 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को मद्य निषेध घोषित किया जा चुका है। इस क्षेत्र में आने वाली सभी दुकानें हटाई जाएंगी।

प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर

बता दें  कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिसकी वजह से अयोध्या में प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही आला अधिकारी का जमावड़ा लग रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा से पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने अयोध्या आएंगे। प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिससे दुनिया कलयुग में भी द्वापर युग की झलक देख सके।

ये भी पढ़ें:

अयोध्या धाम: करोड़ों रुपयों की लागत से बनकर कई प्रोजेक्ट तैयार, अभी कई और कार्य बढ़ाएंगे श्री रामजन्मभूमि की शोभा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement