Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में 5 बच्चों की मां 4 बच्चों के बाप के साथ भागी, घर से सारे पैसे भी ले गई; पति लगा रहा थाने का चक्कर

यूपी में 5 बच्चों की मां 4 बच्चों के बाप के साथ भागी, घर से सारे पैसे भी ले गई; पति लगा रहा थाने का चक्कर

यूपी के सिद्धार्थनगर में एक विवाहित जोड़ा अपने-अपने बच्चों और जीवनसाथी को छोड़कर भाग गया और शादी कर ली। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। महिला पांच बच्ची की मां है तो पुरुष चार बच्चों का पिता है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Apr 10, 2025 07:48 am IST, Updated : Apr 10, 2025 07:52 am IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक तस्वीर

सिद्धार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के सदर थाना क्षेत्र के महरिया गांव में विवाहेतर संबंध रखने वाले एक जोड़े ने अपने अपने जीवनसाथी और कुल नौ बच्चों को छोड़कर भागकर शादी कर ली। दोनों परिवारों को ‘फेसबुक’ पोस्ट के जरिए इस शादी के बारे में पता चला। गांव वालों के मुताबिक महरिया गांव के इन दोनों विवाहित जोड़ों ने अपने परिवार और बच्चों को छोड़कर भागकर शादी कर ली। 

शादी कर फेसबुक पर फोटो किया शेयर

महरिया गांव की रहने वाली गीता एक सप्ताह पहले इसी गांव के गोपाल नाम के व्यक्ति के साथ भाग गई थी और दोनों ने शादी कर ली। लोगों को इस बात की जानकारी तब हुई जब पांच अप्रैल को गांव वालों ने गोपाल के ‘फेसबुक’ अकाउंट पर गीता और गोपाल की शादी की कुछ तस्वीरें देखीं, जिन्हें गोपाल ने साझा किया था। गांव वालों ने तुरंत गीता के पति श्रीचंद और गोपाल की पत्नी को इस बात की जानकारी दी। अब तक गीता के ससुराल वाले यही समझ रहे थे कि वह नाराज होकर अपने मायके गई हुई है, जबकि गोपाल के परिवार वाले समझ रहे थे कि वह किसी काम से बाहर गया हुआ है। 

महिला पांच बच्चों की मां है, बड़ी बेटी 19 साल की

‘फेसबुक’ पर वायरल तस्वीरें देखने के बाद गोपाल और गीता के परिवार में कोहराम मच गया। घर से भागी गीता के पांच बच्चे हैं, जिसमें चार बेटियां और एक बेटा शामिल है। गीता की सबसे बड़ी बेटी 19 साल की है जबकि सबसे छोटी बेटी पांच साल की है। गीता के पति श्री चंद का कहना है कि वह मुंबई में वड़ा पाव बेचता है। पिछले कुछ दिनों से वह घर पर ही मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उसने बताया कि उसकी पत्नी गोपाल के घर काफी आती-जाती थी। इस बीच दोनों के बीच संबंध कब और कैसे बने और वे क्यों भाग गए, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। 

घर से सारे पैसे भी साथ ले गई

श्री चंद ने बताया कि उसकी पत्नी घर से बड़ी मुश्किल से बचाए 90 हजार रुपये और घर के सारे जेवर लेकर भाग गई है। श्री चंद ने बताया कि ‘फेसबुक’ पर तस्वीर प्रसारित होने के बाद उसे घटना की जानकारी हुई और तब से वह थाने के चक्कर लगा रहा है लेकिन पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले में कुछ कार्रवाई करनी चाहिए ताकि उन्हें और उनके परिवार को न्याय मिल सके। 

गोपाल की पत्नी ने कही ये बात

दूसरी ओर, गोपाल की पत्नी का कहना है कि गोपाल परिवार के खर्च के लिए कुछ नहीं देता था, बल्कि वह उन्हें हर दिन मारता-पीटता था। उसकी पत्नी ने कहा कि अब वह उसके लिए मर चुका है। वह जहां है वहीं रहे। उसके बच्चों को भरण-पोषण के लिए हिस्सा मिले और गोपाल को बच्चों का खर्च भी उठाना चाहिए। सिद्धार्थ नगर के थाना प्रभारी अनुज सिंह ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी है लेकिन अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मामले में कोई शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

इनपुट- भाषा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement