Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जाम से कराह रहा प्रयागराज, वीकेंड पर स्नान करने पहुंचे अनुमान से अधिक श्रद्धालु, सीएम योगी भी रहेंगे आज महाकुंभ में

जाम से कराह रहा प्रयागराज, वीकेंड पर स्नान करने पहुंचे अनुमान से अधिक श्रद्धालु, सीएम योगी भी रहेंगे आज महाकुंभ में

प्रयागराज में महाजाम के हालात हैं। प्रयागराज पहुंचने वाले सभी रास्तों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। इस महाजाम से निकल कर हर कोई महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाना चाहता है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Feb 23, 2025 06:54 am IST, Updated : Feb 23, 2025 07:04 am IST
प्रयागराज में ट्रैफिक जाम- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रयागराज में ट्रैफिक जाम

प्रयागराज महाकुंभ में आखिरी रविवार के मौके पर आज जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। इस वक्त एक लाख से अधिक गाड़ियां प्रयागराज में एंट्री कर चुकी हैं। संगम के एंट्री प्वाइंट पर शनिवार को भी जाम के हालात थे। आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच ट्रैफिक जाम से निपटना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।

संगम क्षेत्र में एक लाख गाड़ियों की एंट्री

शनिवार देर शाम तक संगम क्षेत्र में एक लाख गाड़ियों की एंट्री हो चुकी थी, जिसे मैनेज करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। यही वजह है कि महाशिवरात्रि के महा स्नान को लेकर भी प्रशासन अभी से अलर्ट है। प्रशासन प्रयागराज के सभी सातों एंट्री प्वाइंट पर चौकसी बरत रही है। इसके बावजूद भीड़ के दबाव के आगे प्रशासन की व्यवस्था नाकाफी दिख रही है। 

ट्रैफिक जाम में जूझते लोग

Image Source : PTI
ट्रैफिक जाम में जूझते लोग

कई किलोमीटर पैदल चल रहे श्रद्धालु

शनिवार को संगम का मेन एंट्री पॉइंट प्रयागराज के डॉक्टर श्यामा प्रसाद सेतु चौराहे पर 3 से 5 किलोमीटर का लंबा जाम देखने को मिला। डायवर्जन के कारण हजारों गाड़ियां फंसी रहीं। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर रीवा के चाकघाट में कई किलोमीटर लंबे जाम में हजारों गाड़ियां फंसी रहीं। प्रयागराज के सभी 7 एंट्री पॉइंट्स पर बाहर से आने वाली गाड़ियों को रोक दिया जा रहा है। शहर से बाहर बनी पार्किंग में ही गाड़ियां पार्क की जा रही हैं। यहां से संगम की दूरी 10 से 12 किमी है, जिसे श्रद्धालुओं को पैदल पूरा करना पड़ रहा है।

प्रयागराज में आज फिर सीएम योगी

महाशिवरात्रि को होने वाले आखिरी स्नान से पहले,  महाकुंभ में श्रद्धालुओं का महासागर उमड़ रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ के 41 दिनों में शनिवार तक स्नान का आंकड़ा 60 करोड़ को पार कर चुका है। शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सीएम योगी ने भी आस्था की डुबकी लगाई। आज फिर सीएम योगी प्रयागराज में रहेंगे। जहां वो शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती से मुलाकात करेंगे।

शहर में लगा ट्रैफिक जाम

Image Source : PTI
शहर में लगा ट्रैफिक जाम

60 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

महाकुंभ से पहले सीएम योगी ने 45 करोड़ लोगों के संगम स्नान की उम्मीद जताई थी। श्रद्धालुओं की संख्या 60 करोड़ को पार कर गई है, जो धरती पर किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन में अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी सहभागिता मानी जा रही है। महाकुंभ में जिस तरह की भीड़ अमृत स्नानों पर उमड़ी थी। करीब करीब उतनी ही भीड़ इस बार वीकेंड पर उमड़ी है।

पड़ोसी देश नेपाल के 50 लाख से अधिक लोग आए

13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू हुए महाकुंभ के 41 दिनों में 23 दिन एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। इनमें भी सात दिन तो 2 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई। भीड़ को देखते हुए अब आखिर के चार दिनों तक यही सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। महाकुंभ के महाआयोजन में 73 देशों के राजनयिक और भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक समेत तमाम देशों के गेस्ट अमृत स्नान कर चुके हैं। यही नहीं पड़ोसी देश नेपाल के 50 लाख से अधिक लोग अब तक त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं। अनुमान के मुताबिक पूरी दुनिया के करीब 50 फीसदी से अधिक सनातनी संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement