Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO में दिख रहा कौन है ये मुस्लिम शख्स? जिसने मक्का मदीना में प्रेमानंद महाराज के स्वस्थ होने की मांगी दुआ

VIDEO में दिख रहा कौन है ये मुस्लिम शख्स? जिसने मक्का मदीना में प्रेमानंद महाराज के स्वस्थ होने की मांगी दुआ

प्रेमानंद महाराज के अस्वस्थ होने की खबर से एक मुस्लिम शख्स काफी दुखी हो गया। उसने सऊदी अरब के मक्का मदीना में जाकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। जानिए ये मुस्लिम शख्स कौन है?

Reported By : Shoaib Raza Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Oct 14, 2025 01:09 pm IST, Updated : Oct 14, 2025 01:24 pm IST
मुस्लिम शख्स ने प्रेमानंद महाराज के स्वस्थ होने की मांगी दुआ- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT मुस्लिम शख्स ने प्रेमानंद महाराज के स्वस्थ होने की मांगी दुआ

प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य की कामना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो मक्का मदीना में पहुंचकर प्रेमानंद महाराज के स्वस्थ होने की दुआ करने का है। इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। ऐसे में ये भी चर्चा चल रही है कि आखिर ये मुस्लिम शख्स कौन है? जो प्रेमानंद महाराज के जल्द स्वस्थ होने को लेकर मदीना में दुआ कर रहा है। 

यूपी के प्रयागराज जिले का रहने वाला है ये शख्स

वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम सुफियान इलाहाबादी है, जो कि सऊदी अरब की एक कंपनी में काम करते हैं। वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं। वायरल वीडियो में उन्होंने कहा, 'ये हमारे प्रेमानंद महाराज हैं। हम हिंदुस्तान के हैं। हम इन्हें लाइक करते हैं, क्योंकि ये अच्छे और सच्चे इंसान हैं। अभी पता चला कि ये बीमार हैं। हम इनके लिए दुआ करते हैं।

मोबाइल पर दिखा रहे प्रेमानंद महाराज की फोटो

यह वीडियो लगभग 1 मिनट 20 सेकंड का है। सुफियान अपने मोबाइल पर संत प्रेमानंद जी की फोटो दिखाते हैं और पीछे मदीना की मस्जिद स्पष्ट नजर आ रही है। इससे साबित होता है कि ये वीडियो सऊदी अरब के मक्का मदीना मस्जिद का ही है।

कट्टरपंथी संगठन के लोग अब दे रहे धमकी

अब सुफियान की इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह- तरह के कॉमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोग मुस्लिम शख्स के द्वारा प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य की दुवा को लेकर भावुक हो रहे हैं तो कई मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन के लोग सुफियान को धमकी भी दे रहे हैं।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement