
बलिया में यू पी-बिहार बार्डर पर वीर कुंवर सिंह सेतु पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक स्कार्पियो में तीन से चार लोग सवार थे, जो बलिया से बिहार के बक्सर अपने गांव की तरफ जा रहे थे। हादसे के बाद हड़कम्प मच गया है। प्रशासन ने गंगा नदी में गिरी स्कार्पियो और एक शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है, अन्य लोगों की अभी तलाश जारी है। स्कार्पियो गाड़ी में कितने लोग सवार थे इसकी अभी तक अधिकारिक पुष्टि नही हुई है।
घटना शुक्रवार की रात नौ बजे की बताई जा रही है, जब यूपी-बिहार को जोड़ने वाली भरौली स्थित पुराने वीर कुंवर सिंह सेतु से एक स्कॉर्पियो गंगा नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार बिहार के बक्सर जिले के हैं। जानकारी के मुताबिक गाड़ी में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी है और शवों की तलाश की जा रही है।
तीन शव बरामद, बाकी की तलाश जारी
गंगा नदी में गिरी स्कॉर्पियो से अबतक कुल तीन शव बरामद किए गए हैं, सभी युवक बिहार के बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे है। बता दें कि यह गाड़ी बलिया जिले के भरौली की तरफ से पुराने वीर कुंवर सिंह सेतु होते हुए बिहार के बक्सर जा रही थी। स्कॉर्पियो में सवार लोगों की तलाश की जा रही है। कहा जा रहा है कि स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे। हादसे में मारे गए केवल एक युवक की पहचान हुई है, जबकि शेष मृत युवकों की शिनाख्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। नरही थाना अध्यक्ष फहीम फरीदी ने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं जो बलिया से वाया भरौली सेतु होते हुए अपने गांव की ओर जा रहे थे।
(बलिया से अमित कुमार की रिपोर्ट)