Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: कानपुर में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पर हुआ पथराव, भड़के यात्रियों ने तोड़ा शीशा

VIDEO: कानपुर में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पर हुआ पथराव, भड़के यात्रियों ने तोड़ा शीशा

अहमदाबाद से दरभंगा जा रही एक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पर पथराव की घटना हुई, जिसमें ट्रेन के इंजन की खिड़की का शीशा टूट गया। इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Oct 20, 2025 11:25 am IST, Updated : Oct 20, 2025 11:34 am IST
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पर पथराव- India TV Hindi
Image Source : REPORTER फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पर पथराव

कानपुर: त्योहारों के सीजन में भारी भीड़ और देरी की वजह से कानपुर में एक बड़ी घटना सामने आई है। अहमदाबाद से दरभंगा जा रही एक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पर शनिवार देर शाम पथराव हुआ, जिससे ट्रेन के इंजन की खिड़की का शीशा टूट गया। इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और ट्रेन संचालन में कुछ देर के लिए व्यवधान उत्पन्न हुआ।

क्या है पूरा मामला? 

घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन भीमसेन स्टेशन को पार करने के बाद कानपुर सेंट्रल की ओर बढ़ रही थी और गोविंदपुरी स्टेशन के पास आउटर सिग्नल पर करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। ट्रेन के लंबे समय तक रुके रहने से कुछ यात्री बेचैन होकर नीचे उतर आए और उन्होंने ड्राइवर से देरी का कारण पूछा। इसी बातचीत के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई और गुस्साई भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने अचानक ट्रेन के इंजन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिया, जिससे इंजन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

ड्राइवर ने बचाई जान 

ट्रेन के ड्राइवर सुदामा कुमार और सहायक ड्राइवर संजीव ने तुरंत इंजन का दरवाजा बंद कर खुद को सुरक्षित किया और कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

RPF ने दर्ज किया केस

भीमसेन स्टेशन मास्टर की लिखित शिकायत के आधार पर RPF ने आधा दर्जन से अधिक अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात आरोपियों की पहचान करने और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। रेलवे ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट- अनुराज श्रीवास्तव)

ये भी पढ़ें-

तेज प्रताप यादव पर FIR, नामांकन जुलूस में पुलिस स्टिकर-सायरन लाइट लगी SUV इस्तेमाल करने का आरोप

बिहार चुनाव: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, 6 में से 3 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी; अब तक 60 नामों का ऐलान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement