Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'जिन्हें रंग से ऐतराज, होली के दिन घर से न निकलें', त्योहार से पहले संभल के सीओ की दो टूक

'जिन्हें रंग से ऐतराज, होली के दिन घर से न निकलें', त्योहार से पहले संभल के सीओ की दो टूक

सीओ ने कहा कि साल में 52 जुम्मे होते हैं, जबकि होली का त्योहार सिर्फ एक बार आता है। उन्होंने अपील करते हुए लोगों से कहा कि जिन लोगों को रंग से परेशानी है, उनके ऊपर कोई भी रंग न डाले।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 06, 2025 05:11 pm IST, Updated : Mar 06, 2025 05:11 pm IST
Anuj- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV संभल सीओ अनुज

होली के त्योहार से पहले संभल के सीओ ने कहा है कि जिन लोगों को रंग से परेशानी है, वह लोग होली के दिन घर से बाहर न निकलें। इसके साथ ही उन्होंने होली खेलने वाले लोगों से अपील की है कि जिन लोगों को रंग से परेशानी है, उनके ऊपर रंग न लगाएं। संभल में होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए पीस कमेटी की मीटिंग रखी गई थी। इस मीटिंग में सीओ अनुज चौधरी ने सख्त चेतावनी दी। सीओ अनुज चौधरी ने कहा है कि होली पर जिसे रंग से ऐतराज हो, वह घर से बाहर न निकले।

सीओ ने कहा कि साल में 52 जुमे होते हैं और होली सिर्फ एक बार आती है। जैसे मुस्लिम ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि वे आपत्ति करने वाले व्यक्तियों पर रंग न डालें। 

रंग खेलने के बाद होगा जुम्मा

शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने के लिए संभल कोतवाली में पीस कमेटी की मीटिंग हुई। सीओ अनुज चौधरी ने बिना किसी का नाम लिए अपील की कि होली के दिन वे घरों से न निकलें। उन्होंने कहा कि सिर्फ वही लोग बाहर निकलें, जिन्हें रंग से कोई आपत्ति न हो। सीओ ने कहा कि होली साल में एक बार आती है, जबकि साल में 52 जुमे होते हैं। उन्होंने यह भी अपील की कि ऐतराज करने वाले लोगों पर रंग न डाला जाए। मीटिंग में यह सहमति बनी कि होली के रंग के बाद जुमे की नमाज होगी।

मस्जिद सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा

जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद प्रशासन होली को लेकर अलर्ट पर है और इसी के चलते पीस कमेटी की मीटिंग की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिले पुलिस कप्तानों और डीएम को निर्देश दिए हैं कि होली को लेकर सभी को अलर्ट रहना है। उस दिन जुमे की नमाज होने की वजह से पीस कमेटी के माध्यम से नमाज को निर्धारित समय के बाद अदा करने की अपील की जाए। संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी सख्त निगरानी रखनी होगी, ताकि कोई अफवाह न फैले।

(संभल से रोहित व्यास की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement