Monday, April 29, 2024
Advertisement

यूपी नगरीय निकाय चुनाव: दूसरे चरण के 38 जनपदों में प्रचार थमा, 11 मई को होगी वोटिंग

दूसरे चरण में अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए 1.92 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले राजनीतिक दलों के नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar
Published on: May 09, 2023 23:59 IST
यूपी निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान हापुड़ में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई यूपी निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान हापुड़ में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ:  उत्‍तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर के प्रचार का शोर मंगलवार शाम को थम गया। दूसरे चरण में सूबे के 38 जिलों में 11 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान कराया जाएगा। दूसरे चरण में अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए 1.92 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले राजनीतिक दलों के नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने अगले साल होने वाले संसदीय चुनाव से पहले नगर पालिकाओं में बढ़त हासिल करने के लिए मतदान वाले क्षेत्रों का दौरा किया

अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस माह दो चरणों में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को शहरी मतदाताओं के बीच राजनीतिक दलों के आकलन की कसौटी माना जा रहा है। राज्‍य निर्वाचन आयोग के अनुसार मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर और अयोध्या जिलों के मतदाता महापौर चुनने के लिए अपना वोट डालेंगे। शाहजहांपुर के लोग अपना पहला महापौर चुनने के लिए मतदान करेंगे। 

महापौर पद के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में 

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने एक बयान में बताया कि द्वितीय चरण में प्रदेश के सात नगर निगमों के महापौर पद के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि इन सात नगर निगमों के पार्षद के 581 पद के लिए 3840 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका परिषदों के 2520 सदस्यों के लिए 13315 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 2942 उम्मीदवार

नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों के पद के लिए 2942 उम्मीदवार तथा नगर पंचायतों के 3459 सदस्यों के पद के लिए 17997 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि सात नगर निगमों-मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, शाहजहॉपुर, अलीगढ़, कानपुर नगर एवं अयोध्या में महापौर एवं पार्षदों के निर्वाचन हेतु 6111 मतदान स्थल एवं 1798 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। 3969294 पुरूष एवं 3457512 महिला मतदाता अपना वोट देंगे। इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों में 8198 मतदान स्थल तथा 2537 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। 

कुमार ने बताया कि 268 नगर पंचायतों एवं 3495 नगर पंचायत वार्डों के लिए 5309 मतदान स्थल एवं 2043 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। कुमार ने बताया कि 11 मई को प्रदेश के 38 जनपदों मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही में मतदान होगा। (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement