लखनऊ: रीलबाजी करके ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को यूपी पुलिस ने गजब के तरीके से समझाया है। यूपी पुलिस ने लखनऊ के 1090 चौराहे पर थार पर चढ़कर रील बनाने वाले शख्स का वीडियो पोस्ट करके ट्रैफिक रूल ब्रेक करने वालों को चेतावनी दी। यूपी पुलिस ने धुरंधर फिल्म के किरदार रहमान डकैत के डायलॉग के जरिए लोगों को सड़क पर चलते समय नियमों का पालन करने की सलाह दी। यूपी पुलिस के वीडियो में रहमान डकैत समझाता दिख रहा है कि जो भी मोटर व्हीकल एक्ट से दगाबाजी करेगा, उसका यही हश्र होगा।
यूपी पुलिस ने दी रूल ना तोड़ने की चेतावनी
यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से फेसबुर पर जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें सबसे पहले स्क्रीन पर लिखकर आता है 'जब रोड पर खुद को समझने लगो धुरंधर।' फिर उसमें लखनऊ के 1090 चौराहे पर गाड़ी पर चढ़कर रील बनाने वाले युवक का वीडियो दिखाई देता है। इसके बाद हवालात में बंद वही लड़का दिखता है। और बाद में धुरंधर फिल्म का किरदार रहमान डकैत कहता हुआ दिखता है कि जो भी MV एक्ट से दगाबाजी करेगा, उसका यही हश्र होगा।
सड़क पर ना बनें 'धुरंधर'
इस क्रिएटिव वीडियो के जरिए यूपी पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि ऐसी रूफ-टॉप परफॉर्मेंस सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित रखें। असल जिंदगी में सुरक्षा को चुनें, रोड सेफ्टी को ताक पर रखकर ‘धुरंधर’ न बनें।
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त हुई थार
जान लें कि यूपी पुलिस के वीडियो में 1090 चौराहे पर रीलबाजी करता हुआ दिख रहे लड़के का चालान इसी महीने दिसंबर में हुआ था। लखनऊ पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार, आरोपी युवक लखनऊ के थाना रहीमाबाद का निवासी है। उसकी गाड़ी को धारा 207, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त किया गया था।
ये भी पढ़ें-
पूरे MVA से ढाई गुना सीटों पर आगे BJP, आंकड़ों से समझिए महाराष्ट्र में उसकी बंपर जीत की कहानी
SIR में सुस्ती पर विधायकों से नाराज BJP, पूछ लिया- दोबारा चुनाव नहीं लड़ना तो...