Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में 43 डिग्री तक पहुंचा पारा, 25 जिलों में लू की चेतावनी, वाराणसी में दर्ज हुआ सर्वाधिक तापमान

यूपी में 43 डिग्री तक पहुंचा पारा, 25 जिलों में लू की चेतावनी, वाराणसी में दर्ज हुआ सर्वाधिक तापमान

उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है। ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है। वाराणसी में सबसे ज्यादा 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : May 14, 2025 08:40 pm IST, Updated : May 14, 2025 08:46 pm IST
यूपी में लू की चेतावनी - India TV Hindi
Image Source : PTI यूपी में लू की चेतावनी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान  40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने 18 मई तक लू (हीटवेव) का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को वाराणसी, बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और अंबेडकरनगर जिलों में लू की स्थिति रहने की संभावना है। 

यूपी में 18 मई तक लू की चेतावनी

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिमी यूपी में 14-18 मई तक भीषण गर्मी पड़ेगी। वहीं, पूर्वी यूपी में 15-17 मई तक लू चलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को यूपी के कई हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जबकि राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वाराणसी में 43 डिग्री तक पहुंचा तापमान

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को वाराणसी राज्य में सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक था। इसके अलावा बाराबंकी, कानपुर, गोरखपुर, बलिया, प्रयागराज, सुल्तानपुर, फुरसतगंज, उरई, हमीरपुर, आगरा और गाजीपुर में दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। रात का तापमान भी अधिकांश स्थानों पर सामान्य से अधिक रहा, कई जिलों में यह 25-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जिससे निवासियों को थोड़ी राहत मिली। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को शुष्क मौसम जारी रहने की संभावना है, खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है।

18-20 मई को बारिश की संभावना

इससे पहले मंगलवार को बांदा में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया। जोकि पूरी यूपी में सर्वाधिक तापमान था। वहीं, प्रयागराज में 42.5 और वाराणसी में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी यूपी में 18-20 मई को हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement