Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'प्रेमी से नहीं हुई शादी तो मर जाऊंगी..', मुस्लिम लड़की ने मंदिर में हिंदू युवक के साथ लिए फेरे, पंचायत भी नहीं आई काम, Video

'प्रेमी से नहीं हुई शादी तो मर जाऊंगी..', मुस्लिम लड़की ने मंदिर में हिंदू युवक के साथ लिए फेरे, पंचायत भी नहीं आई काम, Video

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में परिजनों के लाख दबाव के बाद भी मुस्लिम लड़की ने मंदिर में हिंदू युवक के साथ शादी की है। इसमें थाने पर चली घंटों की पंचायत भी काम नहीं आई। लड़की ने खुलेआम दी चेतावनी थी कि प्रेमी से शादी नहीं हुई तो मर जाऊंगी।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 12, 2026 11:52 am IST, Updated : Jan 12, 2026 11:58 am IST
Sonbhadra Hindu Muslim Couple marriage- India TV Hindi
Image Source : REPORTER सोनभद्र में हिदू-मुस्लिम युगल ने की शादी।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां प्रेम, साहस और कानून के सहारे एक बालिग प्रेमी युगल ने तमाम सामाजिक दबावों को पीछे छोड़ते हुए अपने रिश्ते को नया नाम दिया। परिजनों के विरोध, लगातार मिल रही धमकियों और थाने तक की दौड़ के बाद आखिरकार मामला विवाह तक पहुंचा। रॉबर्ट्सगंज में मुस्लिम समुदाय की युवती ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ अपने प्रेमी संग सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की है।

क्या है पूरा मामला?

तमाम विवादों और संघर्षों के बाद सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज स्थित दंडित बाबा मंदिर परिसर में एक प्रेम कहानी का सुखद अंत हुआ। मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाली युवती ने अपने हिंदू प्रेमी के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया। दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से साथ रहने का फैसला उन्होंने सार्वजनिक रूप से लिया। दरअसल, बीते दिनों यह प्रेमी युगल परिजनों के विरोध और जान से मारने की धमकियों के चलते रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचा था, जहां उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। मामला लगातार विवाद का रूप लेता गया, सामाजिक दबाव बढ़ता गया, लेकिन प्रेमी युगल अपने फैसले पर अडिग रहा। कई दिनों तक चली जद्दोजहद, असुरक्षा और तनाव के माहौल के बाद आखिरकार आज मंदिर में विवाह संपन्न कराया गया।

विरोध और धमकियों के बावजूद हुई शादी

मीडिया और गणमान्य लोगों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंध गए। परिजनों के विरोध और धमकियों के बावजूद प्रेमी युगल ने कानून के दायरे में रहकर अपने अधिकारों का प्रयोग किया और अपने रिश्ते को नई पहचान दी। विवाह के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर भी विशेष ध्यान दिया गया। यह पूरा घटनाक्रम रॉबर्ट्सगंज-करमा थाना क्षेत्र से जुड़ा है और इस विवाह के बाद मामला शांतिपूर्ण तरीके से सुलझता नजर आ रहा है।

युवक-युवती ने क्या बताया?

वहीं, शादी के बंधन में बंधी प्रेमिका जेहा खातून ने बताया कि "यह शादी का बंधन हमने अपनी मर्जी से स्वीकार किया है। इस दौरान हमारे परिवार से हमें तमाम धमकियों भी मिलीं जिसके लिए हमें थाने तक का चक्कर भी लगाना पड़ा। किंतु अंत में हम दोनों अपनी मर्जी से आज मंदिर में शादी करके खुश हैं।" वहीं, प्रेमी प्रदीप कुमार ने बताया कि "डेढ़ वर्ष पहले काम के दौरान हुई जान पहचान अब शादी तक के सफर तक सुखद अंत में पहुंची जिसके लिए हम दोनों खुश हैं। इस दौरान तमाम दुश्वारियां भी आई पर अंत में हम दोनों ईश्वर को साक्षी मान कर सात जन्मों तक साथ रहने की शपथ ली।" (रिपोर्ट: परमेश्वर दयाल)

ये भी पढ़ें- मोहम्मद तरुक खुद फर्जी डॉक्टर बना पत्नी को भी बनाया, इलाज से एक मरीज की मौत से फूटा भांडा, हुआ गिरफ्तार

शराबी पति ने पत्नी और बेटे का गला काटा, फिर डेड बॉडी के पास बैठकर लगा रोने; भीड़ जुटी तो हुआ फरार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement