Published : Jul 03, 2021 05:01 pm IST, Updated : Jul 03, 2021 05:20 pm IST
चुनाव मंच | UP में धर्मांतरण, जनसंख्या नियंत्रण..ध्रुवीकरण पर इलेक्शन?
मोहसिन रजा- कांग्रेस और सपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। हम कहना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला सम्मान, महिला सशक्तिकरण, हर किसी को घर देना, गरीब को मकान देना, गरीब के घर बिजली पहुंचाना, हर किसी को योजनाओं का लाभ देना, कोविड के दौरान फ्री में वैक्सीनेशन कराना, घरों में इलाज के लिए मु्ख्यमंत्री का घर जाकर पूछना, ऐसा मुख्यमंत्री, ऐसा राज्य कहां मिलेगा?