Fatuha Vidhansabha Seat: रविशंकर प्रसाद का इलाका, 25 में किसका फतुहा ?
Published : Oct 21, 2025 01:13 pm IST, Updated : Oct 21, 2025 01:18 pm IST
Fatuha Vidhansabha Seat: रविशंकर प्रसाद का इलाका, 25 में किसका फतुहा ?
फतुहा विधानसभा क्षेत्र 1957 में बना जो पटना का हिस्सा है। यहां गंगा पुनपुन और कभी गंडक नदी का संगम था। राजद ने यहां सबसे ज़्यादा बार जीत हासिल की है। जातिगत समीकरण महत्वपूर्ण है जहां मुस्लिम यादव कोइरी और कुर्मी मतदाता निर्णायक हैं।