Published : Apr 24, 2023 09:33 pm IST, Updated : Apr 24, 2023 10:45 pm IST
Cm Yogi On Mafia: मिट्टी में मिला अतीक..माफियागीरी 'अतीत'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में अब माफिया अतीत हो गए हैं. उन्होंने कहा, ''नो कर्फ्यू- नो दंगा, यूपी में सब चंगा. रंगदारी न फिरौती, यूपी नहीं है अब किसी की बपौती.