Published : Jun 07, 2025 06:07 pm IST, Updated : Jun 07, 2025 06:23 pm IST
Delhi Airport से Cancel रहेंगी 114 उड़ानें, तीन महीने यात्रियों को होगी असुविधा, जानिए क्या है वजह?
दिल्ली हवाई अड्डे से 114 उड़ानें रद्द रहेंगी। ये सभी उड़ानें अगले तीन महीनों तक रद्द रहेंगी। परिचालक डायल ने शुक्रवार को कहा कि रनवे को बेहतर बनाने के कार्यों हेतु रनवे बंद होने के कारण 15 जून से तीन महीने के लिए 114 उड़ानें रद्द रहेंगी।