Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. रानू मंडल की मेकअप वाली फोटो हुई वायरल, सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर यूजर्स उड़ा रहे हैं मज़ाक

रानू मंडल की मेकअप वाली फोटो हुई वायरल, सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर यूजर्स उड़ा रहे हैं मज़ाक

ट्विटर पर रानू मंडल की कुछ फोटोज सामने आई हैं। इसमें उन्होंने डिजाइनर कपड़े पहने हैं और हैवी मेकअप किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 17, 2019 13:39 IST
Ranu Mondal Make Up- India TV Hindi
रानू मंडल की मेकअप वाली फोटो खूब वायरल हो रही है

लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाकर सोशल मीडिया के ज़रिए रातोंरात मशहूर हुईं रानू मंडल अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में कई गानों को अपनी आवाज़ दी। इसके अलावा वो कई रिएलिटी शो में भी आ चुकी हैं। रानू की एक 'मेकओवर' फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हमेशा सिंपल लुक में नज़र आने वाली रानू अपने मेकअप की वजह से ट्रोल हो रही हैं। उनपर कई मीम्स भी बन रहे हैं।

ट्विटर पर रानू मंडल की कुछ फोटोज सामने आई हैं। इसमें उन्होंने डिजाइनर कपड़े पहने हैं और हैवी मेकअप किया है। रानू के मेकअप का लोग काफी मज़ाक बना रहे हैं। हालांकि, कुछ लोगों का ये भी कहना है कि रानू की तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है।

दिल्ली में खुला ऑक्सीजन प्योर बार, 299 रुपये में 15 मिनट के लिए पाएं 'शुद्ध ऑक्सीजन'

यहां देखें रानू मंडल की फोटो पर खूब मीम्स बने हैं:

शेर के साथ सेल्फी लेने की सनक, जान दांव पर लगाकर स्टाइल में खिंचवाई फोटो, देखें ये वायरल Video

रानू मंडल की फोटो वायरल होने के बाद उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'फैशन' के गाने पर रैंप वॉक करती दिखाई दे रही हैं। 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement