सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप अपनी बात हजारों-लाखों लोगों तक आराम से पहुंचा सकते हैं। इसके लिए लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं और फिर वहां से वीडियो अगर लोगों का ध्यान खींच लेता है तो फिर वो वायरल हो जाता है। हर दिन सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो और पोस्ट वायरल होते हैं जिन्हें आप भी देखते ही होंगे। जुगाड़, स्टंट, लड़ाई, ड्रामा से भरे हुए कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अभी भी एक कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक बंदा नजर आता है जो एक पोस्टर दिखाता है। इसके साथ ही आवाज आती है जिसमें सुनाई देता है कि उसने उधारी खत्म करने के लिए एक स्कीम निकाला है। उस पोस्टर पर उसकी स्कीम के बारे में लिखा है। वहां लिखा है, 'सूचना, उधार लेने पर 5 रुपए ज्यादा लगेगा।' इसका मतलब कि कोई भी उससे कुछ उधार लेगा तो जब चुकाएगा, उस पर 5 रुपए ज्यादा देना होगा। वो उसे दुकान में लगा देता है और बोलता है कि जो भी लोग उधार लेने आते थे, उन्हें वो यह दिखा देता था तो वो कैश में ही सामान लेते थे।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर vishaalkrlive नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 17 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- उधार बंद हो या न हो लेकिन इस स्कीम से दुकान जरूर बंद हो जाएगी। दूसरे यूजर ने लिखा- दुकान बंद हो जाएगी, उधारी नहीं। तीसरे यूजर ने लिखा- जिसे उधार देना ही नहीं होगा, उसे तुम चाहो 10% लगा दो, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। एक अन्य यूजर ने लिखा- जो उधार के पैसे नहीं लौटा रहा वो एक्स्ट्रा 5 कैसे देगा।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
दीदी आम बेचने निकली हो या फिर धमकाने? लड़की का वायरल Video एक बार आप भी देखें
पूरे ब्रह्मांड में कहीं नहीं देखा होगा ऐसा चांपाकल, शख्स ने बनाया Video जो हो गया वायरल




