आज के समय में सोशल मीडिया पर कई सारे लोग अतरंगी कंटेंट बनाकर पोस्ट करते हैं और उनसे व्यूज कमाते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर ऐसे खूब सारे वीडियो देखे ही होंगे। जो वीडियो जितना अतरंगी होता है, उसके वायरल होने की संभावनाएं भी उतनी ज्यादा होती हैं और ऐसे वीडियो वायरल हो भी जाते हैं। आपकी फीड पर भी हर दिन ऐसे खूब सारे वायरल वीडियो आते ही रहते होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो आपको देखना चाहिए। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
इस दुनिया में खाने के लिए कई सारी चीजें हैं लेकिन सोचिए कि कोई आपके सामने बैठकर उन्हें गलत कॉम्बिनेशन के साथ खाने लगे तो आपका क्या रिएक्शन होगा। वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही दिखा। वीडियो में नजर आता है कि एक बंदा मुंबई लोकल में बैठकर पहले तो कच्चे अदरक पर सॉस डालकर उसे खा लेता है। इसके बाद वो चाय में केला डालकर खाता है। इसके बाद वो कच्चा पत्ता गोभी खा लेता है। इतना ही नहीं, वो कच्चा बैंगन भी खाता दिखता है। यह सब वो अलग-अलग समय पर अलग-अलग लोगों के बीच बैठकर करता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर prannayjoshi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- तुम सच में ये खा गए, तुमने ऐसा किया कैसे यार। दूसरे यूजर ने लिखा- ये सब खा कैसे लिया यार। तीसरे यूजर ने लिखा- केला और चाय, कैसे? वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
चोरी करने गया था मगर एग्जॉस्ट फैन के छेद में ही फंस गया चोर, Video हो रहा है खूब वायरल
क्या आपने कभी देखा है ढाई रुपए का नोट? पहली बार देखने के बाद कुछ ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन



