Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ऐ भाई जरा देख के चलो! यूपी में रोड पर फिसलकर गिरने लगे लोग, कैमरे में Live कैद हुई घटना; VIDEO वायरल

ऐ भाई जरा देख के चलो! यूपी में रोड पर फिसलकर गिरने लगे लोग, कैमरे में Live कैद हुई घटना; VIDEO वायरल

अमरोहा जिले में अचानक सड़क पर एक के बाद एक करके लोग फिलसकर गिरने लगे। स्थानीय लोगों ने एक्सीडेंट का लाइव वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Jan 24, 2026 12:27 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 12:27 pm IST
सड़क पर फिसलकर गिरे दर्जनों लोग।  - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT सड़क पर फिसलकर गिरे दर्जनों लोग।

अमरोहा: यूपी के अमरोहा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां एक के बाद एक करके कई बाइक सवार सड़क पर गिरते नजर आए। शुक्रवार को अचानक हुई बारिश के बाद अमरोहा में एक सड़क एक्सीडेंट जोन बन गई। यहां एक दर्जन से ज्यादा दुपहिया वाहन सड़क पर फिसलते नजर आए। वजह थी सड़क पर कीचड़ का फैलना, जिससे दुपहिया वाहन गिरकर दूर तक फिसलते नजर आए। बड़ी संख्या में वाहन सवार चोटिल हुए। वहां मौजूद व्यक्तियों ने एक्सीडेंट का लाइव वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल किया तब संज्ञान लेते हुए दमकल विभाग की गाड़ी से मार्ग की धुलाई कराई गई।

सड़क पर मिट्टी से हो गई फिसलन

दरअसल, जनपद अमरोहा से धनौरा जाने वाले रोड पर एक शुगर मिल (मलेशिया शुगर मिल) है। इस मार्ग पर बड़े-बड़े वाहन आते हैं। इन बड़े वाहनों के टायरों के साथ आने वाली मिट्टी सड़क पर चिपक गई और काफी समय से सड़क की सफाई भी नहीं हुई। वहीं अब बीते दिनों हुई बारिश के बाद सड़क पर जमी मिट्टी गीली होकर कीचड़ बन गई और पूरी तरह से रोड पर फैल गई। सड़क पर कीचड़ फैलने की वजह से फिसलन हो गई, जिस वजह से यहां से गुजरने वाले दुपहिया वाहन अचानक अनियंत्रित होकर फिसलते नजर आए जिससे बड़ी संख्या में लोग चोटिल हुए।

लोगों ने बनाए एक्सीडेंट के वीडियो

घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों ने लगातार कई एसिडेंट का लाइव वीडियो भी बनाया। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय महकमे में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत दमकल टीम को भेजकर रोड की धुलाई करारई और रोड पर फैली कीचड़ मिट्टी को साफ कराया, जिसके बाद हादसे रुके। स्थानीय लोगों के अनुसार लंबे समय से इस रोड की सफाई नहीं हुई थी, जिसकी वजह से रोड पर मिट्टी जमा थी जो बारिश के पानी से गीली होकर रोड पर फैल गई थी। (इनपुट- राजीव शर्मा)

यह भी पढ़ें-

OMG: माइक्रोचिप की मदद से 15 साल का कुत्ता 10 साल बाद मालिक से मिला, यूजर्स ने इस तरह जताई खुशी

VIDEO: बर्फबारी में फंसी बारात, दूल्हे ने बारातियों के साथ पैदल तय किया सफर, सड़क पर ही होने लगा डांस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement