Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. इंदौर में लड़की ने छोटे कपड़े पहनकर बनाई रील, Video हुआ वायरल तो अब मांगी माफी, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर में लड़की ने छोटे कपड़े पहनकर बनाई रील, Video हुआ वायरल तो अब मांगी माफी, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

एक लड़की ने छोटे कपड़े पहनकर सड़क पर टहलते हुए अपना वीडियो बनवाया। उसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने क्लास लगानी शुरू कर दी। अब लड़की ने एक दूसरा वीडियो बनाकर माफी मांगी है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Sep 27, 2024 9:47 IST, Updated : Sep 27, 2024 9:47 IST
Screen Grab- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA इंदौर की वायरल गर्ल ने अब लोगों से मांगी माफी

आज की पीढ़ी को सोशल मीडिया पर वायरल या फेमस होने का अलग ही बुखार चढ़ा है। और इसके लिए वो कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। अब तक हम लोग देख रहे थे कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लड़के और लड़कियां खतरनाक स्टंट कर रही हैं। कोई ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर रील बना रहा है तो कोई लड़की पहाड़ी पर चढ़कर डांस करते हुए रील बनवा रही है। अब एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें लड़की छोटे कपड़े पहनकर सड़कों पर टहलती हुई नजर आ रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ लोगों का गुस्सा फूट गया और कमेंट करते हुए अपना रिएक्शन देने लगे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद लड़की ने माफी मांगी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि एक लड़की नीचे जिंस और ऊपर काफी छोटे कपड़े पहनकर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बड़े ही मजे से टहलते हुए जा रही है। लड़की ने इस तरह चलते हुए अपना वीडियो बनवाया जो वायरल हो गया। अब वीडियो वायरल होने के बाद लड़की ने माफी मांगते हुए एक दूसरा वीडियो बनाया है। उस वीडियो में वो कह रही है, 'उन सभी को सॉरी जिन्हें मेरी वीडियो से हर्ट हुआ है। मुझे लगता है कि ऐसा नहीं करना चाहिए था, जो मैंने बहुत गलत किया। प्लीज मुझे अकेला छोड़ दीजिए। मैं सुसाइड करना चाहता हूं। मुझे जीने का कोई हक नहीं जो सोसाइटी में ये सब करे। मुझे माफ कर दीजिए, मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है। मैं बहुत शर्मिंदा हूं।'

यहां देखें वायरल वीडियो

पुलिस से हुई कार्रवाई करने की मांग

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल के अलावा अन्य संगठनों के नेताओं ने युवती के इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए पुलिस से उस पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं कुछ इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो को देखने के बाद इसे सोशल मीडिया फॉलोअर्स बढ़ाने का हथकंडा बताया। शहर की अलग-अलग संगठनों की महिलाओं ने पुलिस आयुक्त कार्यालय जाकर लड़की के कथित अश्लील कार्य को लेकर विरोध जताया और कार्रवाई की मांग की।

पुलिस आयुक्त ने क्या कहा?

इस मामले में पुलिस आयुक्त हंसराज सिंह ने कहा, 'लड़की के विवादास्पद वीडियो और इन पर कई लोगों की आपत्ति हमारे संज्ञान में आई है। हम अभी कानून के जानकारों से बात करने के बाद उचित कार्रवाई करेंगे।' उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने युवती की माफी वाला ताजा वीडियो भी देखा है। हमें यह देखना होगा कि ऐसा करने के पीछे उसका मकसद क्या था और वह किस मानसिक स्थिति से गुजर रही है?

कैलाश विजयवर्गीय ने भी की आलोचना

राज्य सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी लड़की के इस कृत्य की आलोचना की। लड़की की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, 'सांस्कृतिक शहर में इस तरह की अभद्रता नहीं होनी चाहिए। हां यह बात सही है कि हमारे देश में लोगों को रहने और खाने-पीने की पूरी छूट है मगर इस तरह की छूट से समाज प्रभावित होता है। मुझे लगता है कि यह बुनियादी अधिकारों का गलत इस्तेमाल है।'

(इनपुट: पीटीआई)

ये भी पढ़ें-

सड़क पर स्टंट करने वालों को मिल गया उसका परिणाम, Video हो रहा है वायरल

पाकिस्तान के जादूगर का ये वाला जादू देखा आपने? Video देखकर आप रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement