बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिक्कोडी से हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां दसवीं क्लास की आंसर शीट चेक करते समय टीचरों को बच्चों की तरफ से ऐसे नोट मिले, जिन्हें पढ़कर टीचरों ने अपना माथा पकड़ लिया। कुछ नोट्स में तो बच्चों ने अपने टीचरों को अपने प्यार तक की दुहाई दे डाली।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कक्षा 10 की परीक्षा की आंसर शीट में टीचरों को ये अनुरोध मिले। बच्चों का अनुरोध था कि टीचर उन्हें परीक्षा में पास करने में मदद करें। कुछ छात्रों ने टीचरों को आकर्षित करने के लिए आंसर शीट में पैसे डाल दिए तो कुछ ने लिखा कि सर प्लीज मुझे पास कर दें, मेरा प्यार आपके हाथों में है।
कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिक्कोडी में दसवीं क्लास में पास होने के लिए बच्चों ने ऐसे पैतरें अपनाए कि कुछ लोगों की हंसी छूटी तो कुछ ने अपना माथा पकड़ लिया। अब बच्चों की अपने टीचरों से की गई ये रिक्वेस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
एक छात्र ने आंसर शीट में 500 रुपये का नोट रखा
एक छात्र ने आंसर शीट में 500 रुपये का नोट रखकर परीक्षा में पास करने में मदद करने का अनुरोध किया। कुछ बच्चों ने निरीक्षक को प्रभावित करने के लिए लिखा कि उनका प्यार उनके परीक्षा में पास होने पर निर्भर करता है। एक छात्र ने आंसर शीट में 500 रुपये रखते हुए कहा कि कृपया मुझे पास कर दें, मेरा प्यार आपके हाथों में है।
एक अन्य छात्र ने लिखा कि मैं अपना प्यार तभी जारी रखूंगा जब मैं पास हो जाऊंगा। एक अन्य ने लिखा कि इस 500 रुपये के साथ चाय पीजिए, सर, और कृपया मुझे पास कर दीजिए।
कुछ लोगों ने कहा कि अगर शिक्षक उन्हें परीक्षा पास करने में मदद कर दें तो वे और पैसे देंगे। एक अन्य ने कहा कि अगर आप मुझे पास नहीं करोगे तो मेरे माता-पिता मुझे कॉलेज नहीं भेजेंगे।


