सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए या फिर कब क्या देखने को मिल जाए, कोई पहले से इसका अंदाजा नहीं लगा सकता है। हर दिन लोग अनगिनत वीडियो और फोटो को पोस्ट करते रहते हैं जिन्हें आप भी देखते ही होंगे। उन्हीं सब वीडियो और फोटो में से कुछ ऐसे भी होते हैं जो सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच लेते हैं और इसी कारण वो वायरल भी हो जाते हैं। आप भी तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे और दिन में थोड़ा समय भी बिताते हैं तो फिर आपने एक से बढ़कर एक वायरल वीडियो देखे होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपको ऐसे कई लोग मिलेंगे जो टू-व्हीलर के लिए स्कूटी को पहली पसंद बताते हैं क्योंकि उसमें सामान रखने के लिए स्पेस मिलता है। वहीं स्कूटी की सीट के नीचे भी थोड़ा स्पेस होता है जिसमें लोग कुछ न कुछ रख ही लेते हैं। अब स्कूटी के नीचे जो स्पेस होता है, उसके अंदर लोग जरूरी सामान रखते दिखे होंगे मगर क्या आपको कोई ऐसा मिला है जिसने उस स्पेस को आइस बॉक्स के तौर पर यूज किया हो। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि लड़कों ने स्कूटी के नीचे बर्फ और बीयर रखा हुआ है। इसी कारण वीडियो भी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर lakshay.bhareja9 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 80 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पाजी मैं भी आ रहा हूं, मेरे लिए भी बचाकर रखो। दूसरे यूजर ने लिखा- यही फायदे हैं स्कूटी के। तीसरे यूजर ने लिखा- मैं गुजरात से यह देख रहा हूं।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
कुत्ता टहलाने के लिए वैकेंसी, जॉब डिस्क्रिप्शन और सैलरी जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
बारिश ने लड़कियों का बिगाड़ा मेकअप, उसके बाद का चेहरा देख लोगों ने लिए मजे, देखें Video




