
अगर आपने सोचा था कि बाइक चलाना आसान है, तो ये वीडियो आपकी सारी सोच को पलट कर रख देगा। यहां एक शख्स ने तिकोने पहिए वाली चौपहिया बाइक चलाकर सबको हैरत में डाल दिया। यह वीडियो देखने वालों के होश उड़ गए। जी हां, ये कोई आम बाइक नहीं, बल्कि किसी साइंस फिक्शन फिल्म से प्रेरित बाइक लग रही है और इसकी रफ्तार ने तो सबको दंग कर दिया।
तीकोने चक्के वाली चौपहिया बाइक
वीडियो में एक शख्स हरे-भरे मैदान में एक बिल्कुल खास तरह की बाइक लिए खड़ा है। इस बाइक की सबसे खास बात ये है कि ये एक चौपहिया बाइक है जिसके पहिए तिकोने हैं। ऊपर से लाल-काले फ्रेम और मोटी टायर्स ने इसे और भी कूल लुक दे दिया है। इसके बाद जब शख्स बाइक स्टार्ट करता है तो पहले ऐसा लगता है कि इस बाइक का चलना मुश्किल है। लेकिन जब थोड़ी देर बाद वह जो रफ्तार पकड़ती है, वह देख ऐसा लगता है जैसे कोई रोबोटिक घोड़ा मैदान में दौड़ रहा हो। तिकोने चक्कों के चलते बाइक का बैलेंस देखने लायक है। बाइक किसी ट्रैक्टर की तरह उछलते हुए चल रही थी।
सोशल मीडिया पर छाई ये बाइक
खैर, इस बाइक की खासियत तो इसके तिकोने चक्के हैं, जो नॉर्मल बाइक से बिल्कुल हटकर हैं। शायद ये किसी खास टेक्नोलॉजी या स्टंट के लिए डिज़ाइन की गई हो, लेकिन देखने में तो ये किसी इंजीनियरिंग के चमत्कार से कम नहीं लगती। शख्स के इस बाइक का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और इसे सोशल साइट एक्स पर @Dexerto नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 94 हजार लोगों ने लाइक किया है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
VIDEO: पूरे दिन मोबाइल चलाते रहती थी बेटी, मां ने टेप लगाकर आंखों में ही चिपका दिया फोन