आजकल हर इंसान के हाथ में स्मार्ट फोन है और लगभग सभी को सोशल मीडिया के बारे में पता है। जितने लोग स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनमें से कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो हर कोई सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर बैठा हुआ है। कुछ लोग रील और पोस्ट देखते हैं तो कई सारे लोग रील बनाने के लिए सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। आपने भी कई वीडियो देखे ही होंगे जो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। कभी-कभी तो कुछ ऐसे वीडियो भी नजर आ जाते हैं जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होती है। तो कभी लोग ऐसे वीडियो बनाते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला कूड़ेदान में कूड़ा डालने के लिए आ रही है। उसके एक हाथ में कूड़ा है, दूसरे हाथ से बच्चे को गोद में उठाया हुआ है और कान पर फोन लगा है जिसे कंधे से दबाकर बैलेंस किया हुआ है। अब वीडियो में ट्विस्ट आता है। महिला कूड़ेदान के पास आकर कूड़े की जगह बच्चे को कूड़ेदान में डाल देती है। इसके बाद वहां से जाने लगती है। कुछ दूर जाने के बाद उसे बच्चे का ख्याल आता है और फिर मुड़कर देखती है तो अपनी गलती का पता चलता है जिसके बाद बच्चे को निकालती है और कूड़ा फेंकती है। महिला ने मजाकिया तौर पर यह वीडियो बनाया है जो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @pb3060 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मोबाइल के चक्कर में क्या कर दिया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मोबाइल के चक्कर में नहीं, रील के चक्कर में अपने बच्चे को डस्टबीन में डाल दिया। दूसरे यूजर ने लिखा- व्यूज के लिए कुछ भी। तीसरे यूजर ने लिखा- कम से कम उसने एहसास होने के बाद उठा लिया। एक अन्य यूजर ने लिखा- सुबह ही बोल रही थी, मेरा लाड़ला, मेरा हीरा, मेरी आंख और अब कूड़ेदान में डाल दिया।
ये भी पढ़ें-
महाकुंभ जाने का लास्ट ऑप्शन! यह Video हो रहा है खूब वायरल, लोग भी कर रहे हैं रिएक्ट
ये तो ऐसा लगा कि बम फूट गया! दिल्ली-NCR में भूकंप के बाद लोगों ने एक्स पर दिया रिएक्शन





