आज के समय में हर किसी के हाथ में फोन है तो लोग उसका खूब इस्तेमाल करते हैं। कई सारे लोग उस फोन के जरिए अलग-अलग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं। आप अगर उन्हीं गलियों में घूमते हैं तो फिर वो वीडियो आपकी फीड तक भी आते ही होंगे। किसी वीडियो में लोग अपना कोई अनुभव बताते हैं तो किसी वीडियो में लोग कुछ मजेदार बातें बताते हैं। इसके अलावा भी कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने अपने पति से जुड़ी ऐसी बात बताई कि वीडियो वायरल हो गया। आइए उसके बारे में बताते हैं।
महिला ने वीडियो में ऐसा क्या बताया?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी शुरुआत में तो एक बच्चा नजर आता है जो ऐसे ही 'आजा-आजा' बोलता दिखता है। इसके बाद वीडियो में महिला आती है और वो बोलती है, 'मेरा बच्चा आजकल आजा-आजा बोलता है। कभी चिड़िया दिख गई तो कोई चलता हुआ दिख गया तो आजा-आजा बोलता है। पहले मेरा पति आता था तो फोन उठाकर वाशरूम में चला जाता था मगर अभी 3-4 दिन से वो आ रहा है और बच्चे को लेकर पार्क में जा रहा है।' इसके बाद वो बताती है, 'कल मेरा पति उसे टोपी पहनाना भूल गया तो मैं पीछे-पीछे टोपी देने के लिए चली गई। मैं देखकर हैरान हो गई कि बच्चा गोद में है जो आजा-आजा बोल रहा है और दो लड़कियां एक तरफ हैं और एक दूसरी तरफ है। वो उससे बात कर रही हैं।' इसके बाद वो बोलती है, 'तुम लड़कियों को अपने पास बुलाने के लिए बच्चे को एक हथियार की तरह यूज कर रहे हो। सच में, मान गए आदमी लोगों को मतलब Men will be Men.'
यहां देखें महिला का वो Video
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ImMemesupplier नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। अब यह सच है या फिर सिर्फ कंटेंट है, यह तो नहीं पता मगर वीडियो जरूर वायरल हो गया। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- इंटरेस्टिंग है। दूसरे यूजर ने लिखा- मैम वो अभी जिंदा है क्या? तीसरे यूजर ने लिखा- फिर पति का क्या हुआ। एक अन्य यूजर ने लिखा- लीजेंड है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
क्यों भाई आ गया स्वाद! सड़क पर बाइक के साथ स्टंट करना लड़कों को पड़ा भारी, जानें क्या हुआ



