सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने पुरुषों की कम उम्र का "रहस्य" खोलकर रख दिया। यह वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे, लेकिन साथ ही सोच में भी पड़ जाएंगे कि क्या वाकई यही वजह है कि पुरुषों की औसत उम्र महिलाओं से कम होती है?
खतरों से खेलते पुरुषों का वीडियो हुआ वायरल
सोशल साइट X पर वायरल हुआ यह वीडियो एक ऐसे शख्स का है, जो "मर्दानगी" दिखाने के चक्कर में कुछ ऐसा कर बैठता है कि देखने वाले दांतों तले उंगली दबा लें। दरअसल, ये युवक बेमतलब जंगलों में रहने वाले आदिवासियों से पंगे ले लेता है, जिसके बाद आदिवासी उसकी जान के पीछे पड़ जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक एक बाइक पर बैठकर जंगल के कच्चे रास्तों पर चले जा रहे हैं, जिनमें से एक बाइक चलाते दिख रहा है तो दूसरा अपने हाथ में सेल्फी स्टिक लिए कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आ रहा है। वीडियो रिकॉर्ड करने वाला युवक स्पाइडर मैन के कॉस्टयूम में नजर आ रहा है।
बाइक सवारों के पीछे पड़े आदिवासी
जंगल में चलते-चलते अचानक पीछे बैठे स्पाइडर मैन बने युवक की नजर एक आदिवासी आदमी पर पड़ी, जो देखने में किसी आदि मानव की तरह ही दिख रहा था। उसे देख बाइक पर बैठा शख्स बाइक से उतरता है और उस आदि मानव के पास जाता है। फिर वह उसे जोर का एक थप्पड़ मारकर वहां से फरार हो जाता है और वापस आकर बाइक पर बैठ जाता है। थप्पड़ पड़ने के बाद वह आदि मानव जैसा दिखने वाला शख्स आवाज लगाकर अपने साथियों को बुलाता है और उन बाइक सवारों के पीछे पड़ जाता है। आदिवासियों को पीछे पड़ा देख वे बाइक सवार अपनी स्पीड बढ़ा लेते हैं और काफी तेजी से जंगलों के रास्ते भागने लगते हैं।
वीडियो पर लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वायरल इस मजेदार वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 33 लाख लोगों ने देखा और 66 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो का कैप्शन भी बहुत मजेदार है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "This is why men live shorter lives!" (इसलिए पुरुषों की उम्र कम होती है!) वीडियो पर लोग कमेंट्स में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई कह रहा है, "मर्दों के लिए ये तो रोज का किस्सा है, वे हर रोज खतरों से खेलते हैं।" तो कोई लिखता है, "महिलाएं इसलिए ज्यादा जीती हैं क्योंकि वो ऐसी हरकतें नहीं करतीं।"
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
बच्चों ने कार से मचाया तांडव, गली में खड़ी बाइकों को उड़ाया, CCTV में कैद हुआ हादसे का Video