आज के समय में लोगों को जब भी कुछ जानना होता है तो वो फोन निकालकर सीधे गूगल कर लेते हैं। किसी जानवर के बारे में जानकारी चाहिए हो या फिर इतिहास से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए हो, कभी साइंस के बारे में कुछ पढ़ना हो या फिर घूमने के लिए मस्त जगहों का नाम पता करना हो तो लोग गूगल का ही सहारा लेते हैं। हम दूसरे और आसान तरीके से कहें तो आज के समय में गूगल लोगों की लाइफ लाइन बन गया है और आप भी दिन में कई बार कुछ न कुछ गूगल करते ही होंगे मगर आज हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले हैं जो आपने अब तक कभी नहीं सर्च किया होगा और एक बार करने के बाद मजा खूब आएगा।
गूगल पर क्या सर्च करना है?
हम जिस शब्द की बात कर रहे हैं वो 'Google Gravity' है। यह शब्द आप जब गूगल पर सर्च करेंगे और पहली वेबसाइट को ओपन करेंगे तो कुछ ऐसा होगा जो आपने अब तक नहीं सोचा होगा। दरअसल गूगल पर Google Gravity सर्च करने के बाद आप जब वेबसाइट को खोलेंगे तो वहां सर्च इंजन टुकड़ों में होकर नीचे गिर जाएगा। ग्रैविटी जैसे सब कुछ अपनी तरफ खींचती है, ठीक वैसा ही होगा। इसके बाद आप हर टुकड़े को हवा में उछाल सकते हैं और वो फिर से नीचे आ जाएगा। ऐसा आप अपने बच्चों के सामने करेंगे तो उनका बहुत अच्छा-खासा टाइम पास हो जाएगा और उनके लिए यह मजेदार गेम जैसा भी हो जाएगा।
इंटरनेट न होने पर खेल सकते हैं यह गेम
कई बार होता है कि इंटरनेट खत्म हो जाता है या फिर नेटवर्क की दिक्कत होने के कारण लोग गूगल पर कुछ सर्च नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप जब भी कुछ सर्च करेंगे तो स्क्रीन पर 'नो इंटरनेट' लिखा आता है। ऐसे में आप फोन में डायनासोर को टच करते हैं या फिर कंप्यूटर पर स्पेस बटन को दबाते हैं तो फिर डायनासोर एक्शन में आ जाएगा और मस्त गेम शुरु हो जाएगा।
ये भी पढ़ें-
इसे ही कहते हैं कि 'करे कोई और भरे कोई', Video देख आपकी नहीं रुकेगी हंसी
Men In Love: अंकल जी ने खाना खाते समय क्या किया जो Video हो गया वायरल? जरा आप भी देखिए