Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगालः शिक्षक भर्ती से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को मिली जमानत

पश्चिम बंगालः शिक्षक भर्ती से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को मिली जमानत

पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को 9वीं और 10वीं की भर्ती में भ्रष्टाचार के मामले में 7000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Sep 03, 2025 08:55 pm IST, Updated : Sep 03, 2025 09:01 pm IST
पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी - India TV Hindi
Image Source : ANI पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी। फाइल

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में ज़मानत मिल गई है। अलीपुर की विशेष सीबीआई अदालत ने सीबीआई द्वारा दायर एक मामले में उनकी ज़मानत याचिका मंजूर कर ली है। कोर्ट ने उन्हें 7000 रुपये के निजी मुचलके पर ज़मानत दी है। चटर्जी को कक्षा 9वीं-10वीं के शिक्षक भर्ती घोटाले में ज़मानत मिली है।

जमानत के बावजूद अभी जेल में रहेंगे पार्थ चटर्जी

इससे पहले पार्थ चटर्जी को सीबीआई द्वारा दायर ग्रुप सी भर्ती मामले में भी सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिल गई थी। हालांकि, उस समय उन्हें जेल से रिहा नहीं किया गया था। अब निचली अदालत से मिली ज़मानत के बावजूद, वह अभी भी हिरासत में ही रहेंगे। क्योंकि अन्य केस में जमानत मिलनी अभी बाकी है। 

जुलाई, 2022 में गिरफ्तार किए गए थे चटर्जी

बता दें कि 23 जुलाई, 2022 को ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी को पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने बाद में चटर्जी को इसी मामले में गिरफ्तार कर लिया, जबकि इससे जुड़े चार मामलों में उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया था और आठ महीने पहले ही पूरक आरोपपत्र दाखिल किए गए थे।  

 टीएमसी पार्षद ने कान पकड़कर माफी मांगी

वहीं, पूर्व मेदिनीपुर जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक पार्षद ने कान पकड़कर उठक-बैठक करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया और स्कूल भर्ती घोटाले में अपनी ही पार्टी के नेताओं की ‘‘मिलीभगत व चुप्पी’’ के लिए लोगों से माफी मांगी। पेशे से वकील और तामलुक नगर पालिका में वार्ड संख्या 10 के पार्षद पार्थसारथी मैती वायरल वीडियो में एक खाली कमरे के कोने में कान पकड़े हुए खड़े दिखाई दे रहे हैं और रुंधी हुई आवाज में कह रहे हैं “हमारे जिले के नेताओं ने रुपये लिए लेकिन बोल नहीं रहे हैं”। मैती को वीडियो में यह कहते हुए सुना गया, “नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु बाबू सिर्फ इसलिए बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं क्योंकि हमारा नेतृत्व चुप है। मैं उनकी तरफ से माफी मांगता हूं।

(भाषा इनपुट के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement