मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद जैसी मस्जिद की आधारशिला रखने के बाद हुमायूं कबीर काफी चर्चा में हैं। तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निलंबित भी कर दिया है। इसके बाद हुमायूं कबीर ने सोमवार को जनता उन्नयन पार्टी नाम की नई पार्टी का गठन किया है। वहीं अब नई पार्टी का गठन करने के बाद हुमायूं कबीर ने ममता बनर्जी को सीधा चैलेंज दिया है। हुमायूं कबीर ने बेलडांगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी को चैलेंज देते हुए कहा कि आप खाता खोल कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को मुर्शिदाबाद में 0 बना देंगे।
अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी
हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबादा में नई पार्टी के गठन के साथ ही कुछ उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह मुर्शिदाबाद की दो सीट, रेजिनगर और बेलडांगा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हुमायूं कबीर ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में 2026 के विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी। हुमायूं कबीर ने अपनी रैली से ममता बनर्जी पर खुलकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुणाल घोष ने ममता बनर्जी को गाली दी थी, अब वो करीबी है। ममता बनर्जी की नीति है जो ज्यादा गली देंगे वो ज्यादा करीबी हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी 30B हरीश चटर्जी स्ट्रीट में आप के पिता की कितनी संपत्ति थी? अब आप के परिवार की कितनी संपत्ति है?
ममता पर बरसे हुमायूं कबीर
हुमायूं कबीर ने कहा, "ममता बनर्जी मेरा मुंह ज्यादा मत खुलवाएं, नहीं तो मैं आपके परिवार का इनकम का सोर्स बता दूंगा। आपके भतीजे को सोने के लिए पुलिस की जरूरत होती है। मैं भी बाबरी मस्जिद में लोगों को बुलाउंगा आप भी देखिएगा कितने लोग आते हैं। अगर पुलिस को देकर झूठा केस दिया तो हम भी पहुंचेंगे, डेपुटेशन देंगे। वहां जा कर चाय नहीं पियूंगा। पुलिस स्टेशन की ईंटे खोल लेंगे।" हुमायूं कबीर ने कहा, "4 जनवरी को मुर्शिदाबाद जिले के डोमकोल में अगली रैली करूंगा।"
बीजेपी पर भी साधा निशाना
हुमायूं कबीर ने आगे बीजेपी पर भी निशाना साधते हुे कहा कि मैं बीजेपी को भी एक तरह से सतर्क करना चाहता हूं। 200 सीट पर कैंडिडेट रहेंगे तो 100 सीट जीत कर दिखाऊंगा। शुभेंदु अधिकारी आप शिशिर अधिकारी के बेटे हैं, मेदिनीपुर का बेटे हैं तो में भी मुर्शिदाबाद का बेटा हूं। आप ने कहा था आप मुस्लिम समुदाय के विधायक को विधानसभा से बाहर कर देंगे!
यह भी पढ़ें-