Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कोलकाता के न्यू टाउन पुलिस ने रोकी रामनवमी की शोभायात्रा, लॉकेट चटर्जी ने कही ये बात

कोलकाता के न्यू टाउन पुलिस ने रोकी रामनवमी की शोभायात्रा, लॉकेट चटर्जी ने कही ये बात

रामनवमी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में शोभायात्रा निकाली। इस दौरान न्यू टाउन में पुलिस ने शोभायात्रा को रोक दिया। भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने ये आरोप लगाया है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Apr 06, 2025 03:30 pm IST, Updated : Apr 06, 2025 03:30 pm IST
Kolkata New Town Police stopped Ram Navami procession Locket Chatterjee said this- India TV Hindi
Image Source : PTI न्यू टाउन पुलिस ने रोकी रामनवमी की शोभायात्रा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता लॉकेट चटर्जी ने रविवार को दावा किया कि कोलकाता के बाहरी इलाके न्यू टाउन से उनके नेतृत्व में निकाली गई वाली रामनवमी शोभायात्रा को पुलिस ने रोक दिया, जिसके कारण इसका मार्ग बदलना पड़ा। शहर के उत्तरी क्षेत्र केश्तोपुर के निकट शोभायात्रा को ‘‘रोके जाने’’ के बाद चटर्जी पुलिसकर्मियों के साथ बहस करती भी दिखीं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शोभायात्रा के साल्ट लेक में प्रवेश करने की कोशिश करने के बाद, हवाईअड्डे को जोड़ने वाले वीआईपी मार्ग से सटे केष्टोपुर चौराहे पर अवरोधक लगा दिए गए थे। 

लॉकेट चटर्जी ने कहा- रोकी गई शोभायात्रा

चटर्जी ने कहा, ‘‘यह कोई राजनीतिक रैली नहीं है। यह एक आध्यात्मिक समागम है जिसमें लोगों ने स्वेच्छा से भाग लिया है। पुलिस इस शोभायात्रा को कैसे रोक सकती है।’’ पूर्व सांसद बाद में अवरोधक के पास से गुजरीं और शोभायात्रा में भाग लेने वालों से आगे किसी भी विवाद से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने का आग्रह किया। न्यू टाउन में स्थित राम मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई जहां इस दौरान चटर्जी को दोपहिया वाहन पर सवार होकर शोभायात्रा में भाग लेते हुए देखा गया और शुरुआती चरण में पार्टी नेता अर्जुन सिंह भी उनके साथ शामिल हुए।

मालदा में भाईचारे का संदेश

मालदा में रामनवमी जुलूस में सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल देखने को मिली। शहर की मुस्लिम कमेटी ने राम नवमी के जुलूस का स्वागत किया। इन लोगों ने पानी और मिठाई के साथ, शुभकामनाएं देते हुए भाईचारे का संदेश दिया। क्षेत्र के विधायक और विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम के सोनाचुरा के गंगरा में भगवान राम के मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। वहीं, बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू में स्थित राम मंदिर में पहुंचे।

(इनपुट-भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement