Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. ममता के गढ़ में खिला कमल, बीजेपी ने सभी नौ सीटें जीतीं, विधानसभा चुनाव से पहले TMC को झटका

ममता के गढ़ में खिला कमल, बीजेपी ने सभी नौ सीटें जीतीं, विधानसभा चुनाव से पहले TMC को झटका

पश्चिम बंगाल में कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले यह टीएमसी के लिए बड़ा झटका है। वहीं, बीजेपी के लिए यह कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने वाली जीत है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 04, 2026 10:57 pm IST, Updated : Jan 04, 2026 10:57 pm IST
BJP- India TV Hindi
Image Source : PTI नंदीग्राम सहकारी कृषि विकास समिति चुनाव में बीजेपी की जीत

रविवार को नंदीग्राम सहकारी कृषि विकास समिति के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी नौ सीटें जीत लीं। वहीं, सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को एक भी सीट नहीं मिली। नंदीग्राम सहकारी चुनावों में पार्टी की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। यह पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी का विधानसभा क्षेत्र है, जहां से उन्होंने 2021 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की थी।

पश्चिम बंगाल राज्य चुनावों से पहले, भाजपा के लिए यह एक महत्वपूर्ण जीत है। इससे पहले, भाजपा विधायक शंकर घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उस टिप्पणी की कड़ी आलोचना की थी, जिसमें उन्होंने भाजपा को "हिला देने" की बात कही थी, और दावा किया था कि सुवेंदु अधिकारी ने 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान नंदीग्राम में उन्हें पहले ही "हिला" दिया था।

शंकर घोष ने साधा निशाना

मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए घोष ने कहा कि सुवेंदु अधिकारी से हारने के बाद ममता बनर्जी एक "विभागीय" मुख्यमंत्री के रूप में विधानसभा में प्रवेश कर चुकी हैं।"किसी भी तरह की अराजकता से बचने के लिए उन्हें समझदारी से बोलना चाहिए था। हमारे एकमात्र विपक्ष नेता ने उन्हें हिलाकर रख दिया था। वे खुद नंदीग्राम विधानसभा चुनाव हार गईं और फिर एक खंडीय मुख्यमंत्री के रूप में विधानसभा में आईं।

पश्चिम बंगाल में चुनावी राजनीति शुरू

शंकर घोष ने पत्रकारों से कहा, "यह पश्चिम बंगाल के लिए शर्म की बात है। वे लगातार फिल्मी बयान देती रहती हैं। लोगों को यह समझना चाहिए कि इससे हमारे राज्य को आगे बढ़ने में मदद नहीं मिलेगी।" पश्चिम बंगाल में 2026 के पहले छह महीनों में चुनाव होने जा रहे हैं, जिनमें तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच प्राथमिक मुकाबला होगा। इसके लिए दोनों दलों से अभी से तैयारी शुरू कर दी है और वोटो का ध्रुवीकरण करने के लिए मंदिर-मस्जिद की राजनीति भी शुरू हो चुकी है। इसमें पूर्व टीएमसी नेता हुमायूं कबीर एक बड़ा चेहरा हैं।

यह भी पढ़ें-

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को ममता बनर्जी का पत्र, लिखा- 'लोग परेशान हो रहे, वोट डिलीट करने के लिए IT सिस्टम का दुरुपयोग हो रहा'

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले TMC को बड़ा झटका, सांसद मौसम नूर कांग्रेस में शामिल

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पश्चिम बंगाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement