Sunday, April 28, 2024
Advertisement

बंगाल में आज फिर हुई 'चुनावी फायरिंग', TMC नेता की मौत; राज्यपाल ने लौटाया राज्य चुनाव आयुक्त का ज्वाइनिंग लेटर

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में आज पंचायत चुनाव को लेकर जारी हिंसा में आद्रा टाउन तृणमूल अध्यक्ष धनंजय चौबे की जान चली गई। बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर हिंसा में हर रोज एक न एक नेता या कार्यकर्ता की जान जा रही है।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: June 22, 2023 22:51 IST
tmc leader shot dead- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आद्रा टाउन तृणमूल अध्यक्ष धनंजय चौबे को गोली मारी

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर जारी हिंसा बंद होने का नाम नहीं ले रही। इस हिंसा में लगभग हर दूसरे दिन एक जान जा रही है। ताजा मामला पुरुलिया से आया है जहां रेलनगरी आद्रा में शाम को तृणमूल (टीएमसी) नेता की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल होने पर टीएमसी नेता को रघुनाथपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जानकारी मिली है कि जिसकी गोली लगने से मौत हुई है वो आद्रा टाउन तृणमूल अध्यक्ष धनंजय चौबे थे।  

राज्य चुनाव आयुक्त का नियुक्ति पत्र लौटाया

कथित तौर पर टीएमसी नेता के सुरक्षा गार्ड को भी गोली मारी गई है।  इस घटना से रेल नगरी आद्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है। वहीं इससे पहले राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बुधवार को राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा का ज्वाइनिंग लेटर लौटा दिया। गुरुवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पूर्वी मिदनापुर के हल्दिया का दौरा किया। उन्होंने चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोलने के साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर भी कड़ा संदेश दिया। हल्दिया रिफाइनरी गेट पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

रिफाइनरी का दौरा करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा, "मैंने इस उम्मीद के साथ राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की कि पंचायत चुनाव स्वतंत्र और शांतिपूर्ण होंगे। मुझे लगा कि लोग बिना किसी डर के मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। लेकिन चुनाव आयोग की निष्क्रियता ने लोगों को निराश किया है।"

पंचायत चुनाव में होगी केंद्रीय बलों की तैनाती
बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में जारी चुनावी हिंसा के बीच पंचायत चुनाव में सेंट्रल फोर्स की तैनाती होगी। 2013 को कोर्ट के आदेश पर सेंट्रल फोर्स की तैनाती चुनाव के दौरान हुई थी। 10 साल बाद फिर सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के पंचायत चुनावों में केंद्रीय बलों की तैनाती का फैसला बरकरार रखा है। इस बार भी सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार और राज्य चुनाव आयोग की याचिका खारिज कर दी है।

(रिपोर्ट- सुजीत दास)

ये भी पढ़ें-

दुबई से लौटा माफिया अशरफ का साला, बहन जैनब को दिल्ली से लेकर फिर हुआ अंडर ग्राउंड; इनसाइड स्टोरी 

IIT कानपुर ने करवाई कृत्रिम बारिश, एयरक्राफ्ट से आसमान में कराया केमिकल ब्लास्ट; VIDEO आया सामने 
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement