Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. 'कल्याणी पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की NIA करे जांच', शुभेंदु अधिकारी ने की मांग

'कल्याणी पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की NIA करे जांच', शुभेंदु अधिकारी ने की मांग

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कल्याणी पटाखा कारखाना विस्फोट मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अवैध निर्माण गतिविधियां बड़े आपराधिक नेटवर्क से जुड़ी हो सकती हैं।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Feb 11, 2025 04:50 pm IST, Updated : Feb 11, 2025 04:50 pm IST
suvendu adhikari demands NIA to investigate Kalyani firecracker factory explosion- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO शुभेंदु अधिकारी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को मांग की कि कल्याणी पटाखा कारखाना विस्फोट मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपी जाए। उन्होंने दावा किया कि अवैध निर्माण गतिविधियां बड़े आपराधिक नेटवर्क से जुड़ी हो सकती हैं। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शुक्रवार को कल्याणी के रथतला के भीड़भाड़ वाले आवासीय क्षेत्र में पटाखा बनाने की एक फैक्टरी में हुए विस्फोट से तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। इसमें एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसका एक स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है। 

शुभेंदु अधिकारी की मांग

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने मंगलवार दोपहर इलाके का दौरा करने के बाद कहा, "कल्याणी में अवैध पटाखा निर्माण कार्य आपराधिक तत्वों से जुड़े व्यापक गठजोड़ का हिस्सा हो सकता है। एनआईए को इसकी पूरी जांच करनी चाहिए, क्योंकि यह सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।" अधिकारी द्वारा एनआईए जांच की मांग राज्य भर में इस तरह के अवैध कृत्यों में वृद्धि को लेकर व्यापक चिंताएं जताये जाने के बाद की गई है। उन्होंने कहा, "ये अवैध कारखाने न केवल नियमों का उल्लंघन करते हैं, बल्कि जान को भी बड़ा खतरा पैदा करते हैं। यह विस्फोट एक व्यापक जांच की आवश्यकता को रेखांकित करता है।" 

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पटाखा फैक्टरी आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित की जा रही थी, जहां कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘विस्फोट स्थल से चार लोगों को निकाला गया जिन्हें बाद में जेएनएम अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। घायल महिला की हालत गंभीर है।" राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। घटना के बाद फैक्टरी मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 

(इनपुट-भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement