Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका: पूर्व राष्ट्रपति जुमा के बेटे को कोर्ट ने हत्या के आरोपों से बरी किया

दक्षिण अफ्रीका की एक अदालत ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के पुत्र डुडुजेन जुमा को 2014 में हुई एक कार दुर्घटना मामले में गैर इरादतन हत्या के आरोपों से बरी कर दिया। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 12, 2019 17:03 IST
Zacob Zuma File Photo- India TV Hindi
Zacob Zuma File Photo

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका की एक अदालत ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के पुत्र डुडुजेन जुमा को 2014 में हुई एक कार दुर्घटना मामले में गैर इरादतन हत्या के आरोपों से बरी कर दिया। डुडुजेन (35) ने फुमजिले दूबे की जान लेने के आरोप से जोहानिसबर्ग में एक मजिस्ट्रेट अदालत में इनकार किया था। उनकी पोर्शे कार के कथित तौर पर एक मिनीबस से टकराने से दूबे की मौत हुई थी। 

उस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी, तीन अन्य घायल हो गए थे जबकि एक अन्य यात्री ने कुछ सप्ताह बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मजिस्ट्रेट टेबोगो थुपाटलासे ने कहा कि सरकार गैर इरादतन हत्या के आरोपों को साबित करने में असफल रही। उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी दोषी नहीं पाया गया।’’ जुमा ने अदालत में कहा था कि उनकी कार पानी के सम्पर्क में आने के बाद नियंत्रण से बाहर हो गई थी। 

पूर्व राष्ट्रपति जुमा कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत आये हुए थे। इसके साथ ही डुडुजेन की जुड़वा बहन डुडुजिली भी आयी थीं। फैसले के बाद जुमा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अदालत ने स्थिति का अच्छी तरह से आकलन किया और अदालत के निर्णय से मैं खुश हूं।’’ 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement