Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. याह्या सिनवार की मौत के 72 घंटे बाद नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला, बाल-बाल बचे इजरायली प्रधानमंत्री

याह्या सिनवार की मौत के 72 घंटे बाद नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला, बाल-बाल बचे इजरायली प्रधानमंत्री

हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत के 72 घंटे बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला किए जाने की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। इजराइल सरकार ने बताया कि प्रधानमंत्री के आवास की ओर शनिवार को एक ड्रोन से वार किया गया। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Oct 19, 2024 13:30 IST, Updated : Oct 19, 2024 16:42 IST
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास के पास ड्रोन हमला होने के बाद आईडीएफ। - India TV Hindi
Image Source : AP इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास के पास ड्रोन हमला होने के बाद आईडीएफ।

तेल अवीवः हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत के 72 घंटे बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला किए जाने की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। इजराइल सरकार ने बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास की ओर शनिवार को एक ड्रोन से वार किया गया। इस हमले के बाद पूरे इजरायल में हड़कंप मच गया है। इस हमले में नेतन्याहू बाल-बाल बच गए हैं। हमले में कोई और भी हताहत नहीं हुआ है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस हमले को किसने अंजाम दिया है। मगर कहा जा रहा है कि इसे लेबनान की ओर से आते देखा गया। 

इजरायली सेना ने यह भी नहीं बताया है कि जिस वक्त यह हमला हुआ, उस दौरान नेतन्याहू वहां मौजूद थे या नहीं। मगर यह जरूर स्पष्ट किया है कि नेतन्याहू पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले से कोई हताहत नहीं हुआ। हमले के बाद इजरायली सेना और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। विस्तृत ब्यौरे का इंतजार है। (एपी)

हमले के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी किया बयान

नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि हमास नेता याह्या सिनवार के मारे जाने के कुछ घंटों बाद शनिवार को इजरायली शहर कैसरिया में इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया था। नेतन्याहू के प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान वह आसपास नहीं थे। उनके आवास पर हुए हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, " यह एक यूएवी (मानव रहित हवाई वाहन) था, जिसको कैसरिया में प्रधानमंत्री के आवास की ओर भेजा गया था। मगर प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी उस स्थान पर नहीं थे। घटना में कोई घायल नहीं हुआ।"

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement