Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. पाक सेना ने खोली इमरान खान के झूठे दावे की पोल, जिस कार्यक्रम की कर रहे थे अध्यक्षता, उसमें कह दी ये बात

पाक सेना ने खोली इमरान खान के झूठे दावे की पोल, जिस कार्यक्रम की कर रहे थे अध्यक्षता, उसमें कह दी ये बात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने कहा कि उसे अमेरिकी हस्तक्षेप के कोई सबूत नहीं मिले हैं। मजे की बात तो ये है कि जिस बैठक में सेना ने ये बात कही, उसकी अध्यक्षता खुद इमरान खान कर रहे थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 05, 2022 01:06 pm IST, Updated : Apr 05, 2022 01:09 pm IST
Imran Khan - India TV Hindi
Image Source : PTI Imran Khan 

Highlights

  • पाक सेना ने खोली इमरान खान के झूठ की पोल
  • सरकार गिराने में अमेरिका के शामिल होने या धमकी देने के कोई सबूत नहीं- पाक सेना
  • इमरान ने दावा किया था कि उनकी सरकार गिराने के लिए अमेरिका रच रहा साजिश

इस्‍लामाबाद: पाकिस्तान में सियासी हलचल मची हुई है। इस बीच पाक पीएम इमरान खान के एक बयान पर पाकिस्तानी सेना ने जो पलटवार किया है, उससे इमरान की काफी फजीहत हुई है। दरअसल इमरान ने दावा किया था कि उनकी सरकार गिराने के लिए अमेरिका साजिश रच रहा है। इमरान के इसी बयान पर पाकिस्‍तानी सेना ने देश की राष्‍ट्रीय सुरक्षा समित‍ि के सामने ये साफ किया है कि सरकार गिराने में अमेरिका के शामिल होने या धमकी देने के कोई सबूत नहीं हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने कहा कि उसे अमेरिकी हस्‍तक्षेप के कोई सबूत नहीं मिले हैं। मजे की बात तो ये है कि जिस बैठक में सेना ने ये बात कही, उसकी अध्यक्षता खुद इमरान खान कर रहे थे। इस मामले में इमरान का मानना था कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान की सत्ता में बदलाव हो। 

हालांकि सोमवार को इमरान खान ये भी कहते सुने गए कि वह अमेरिका विरोधी नहीं हैं और अमेरिका के साथ मजबूत संबंध चाहते हैं। इमरान के इस बयान को इस बात से जोड़कर देखा जा रहा है कि अगर अमेरिका ने पाकिस्तान की मदद बंद कर दी तो पाकिस्तान की आर्थिक हालत बहुत बिगड़ जाएगी, इसलिए इमरान खान अमेरिका के सामने बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। 

इमरान ने कहा कि अमेरिका के लिए उनके मन में कोई दुर्भावना नहीं है। हम कुछ नीतियों के तो खिलाफ हो सकते हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि ये दोस्ती बनी रहे। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement