Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Kenya Plane Crash: केन्या में हुआ दर्दनाक विमान हादसा, 12 लोगों के मारे जाने की आशंका

Kenya Plane Crash: केन्या में हुआ दर्दनाक विमान हादसा, 12 लोगों के मारे जाने की आशंका

केन्या में विमान हादसा हुआ है। हादसे में 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जोरदार धमाका सुनाई दिया और धुआं उठने लगा। हादसे को दौरान विमान में आग लग गई थी।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 28, 2025 02:16 pm IST, Updated : Oct 28, 2025 03:04 pm IST
Kenya plane Crash- India TV Hindi
Image Source : AP Kenya plane Crash

Kenya Plane Crash: केन्या में विमान हादसा हुआ है। विमान दुर्घटना केन्या के तटीय क्षेत्र क्वाले में हुई है। हादसे के दौरान विमान में सवार 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है। केन्या के अधिकारियों ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि विमान मासाई मारा राष्ट्रीय रिजर्व में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल जाते समय हादसे का शिकार हुआ। उन्होंने बताया कि दुर्घटना डायनी हवाई पट्टी से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी और जंगली इलाके में हुई है। 

तलाश एवं बचाव अभियान जारी

क्वाले काउंटी के आयुक्त स्टीफन ओरिंडे ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि दुर्घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी। केन्या नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि विमान में 12 लोग सवार थे और अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। 

आग की लपटों में घिर गया विमान

अधिकारियों ने बताया कि विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग की लपटों में घिर गया, जिससे घटनास्थल पर सिर्फ जला हुआ मलबा ही नजर आया। प्रत्यक्षदर्शियों ने एपी को बताया कि उन्होंने एक तेज धमाका सुना और घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्हें मानव अवशेष मिले।

मोम्बासा एयर सफारी ने क्या कहा?

एयरलाइन, मोम्बासा एयर सफारी ने एपी को बताया कि वह नागरिक उड्डयन निकाय के साथ सहयोग कर रही है और दुर्घटना से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राधिकरण के माध्यम से साझा की जाएगी। मासाई मारा राष्ट्रीय अभयारण्य एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और यहां तंजानिया के सेरेन्गेटी से हर साल वाइल्ड बीस्ट का प्रवास होता है।

परिवार को दी जाएगी हर संभव मदद

केन्या एविएशन अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच के दौरान विमान के इंजन फेलियर, मौसम या पायलट की गलती पर फोकस होगा। क्वाले काउंटी कमिश्नर ने कहा, "हमारे लिए ये बहुत दुखद दिन है। परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी।" मलबे में कोई जिंदा नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें:

ये है सीजफायर का लेटेस्ट अपडेट, इधर हमास ने सौंपे बंधक के अवशेष उधर इजरायल ने 3 फिलिस्तीनी आतंकियों को किया ढेर

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में नहीं थम रहा हिंसा का दौर, फिर हुआ भीषण विस्फोट

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement