Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Trump Tower: कोरियाई राष्ट्रपति को ट्रंप ने पहले दी धमकी, फिर क्यों देने लगे बधाई, आखिर क्या हुआ ऐसा

Trump Tower: कोरियाई राष्ट्रपति को ट्रंप ने पहले दी धमकी, फिर क्यों देने लगे बधाई, आखिर क्या हुआ ऐसा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से मिलने से पहले सोशल मीडिया पर उन्हें धमकी दी और फिर जब उनसे ओवल ऑफिस में मुलाकात की तो बधाई देने लगे और उनकी तारीफ करने लगे। जानें ऐसा क्या हुआ?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Aug 26, 2025 09:41 am IST, Updated : Aug 26, 2025 09:52 am IST
ट्रंप और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति- India TV Hindi
Image Source : AP ट्रंप और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मूड का भी कोई ठिकाना नहीं रहता। सोमवार को दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग से मुलाकात से पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पहले तो उन्हें धमकी दी कि वह दक्षिण कोरिया के साथ व्यापार नहीं करेंगे, लेकिन फिर अचानक ट्रंप ने ली जे म्युंग की तारीफ की और बधाई भी दी। ओवल ऑफिस में किसी भी तरह की शत्रुतापूर्ण बैठक की संभावना तब खत्म हो गई जब ली ने अमेरिकी राष्ट्रपति की जमकर तारीफ की, सजावट की तारीफ की, ट्रंप से कोरियाई शांति प्रयासों में मदद जारी रखने की अपील की और यहां तक ​​कि उत्तर कोरिया में ट्रंप टावर बनाने का सुझाव भी दे दिया।

ट्रंप ने की तारीफ, दी बधाई

इसके बाद ट्रंप के सुर ही बदल गए और अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "हम एक-दूसरे को जानते हैं और हमारे बीच बहुत अच्छी बनती है। आपके साथ होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और आपके चुनाव के लिए बधाई। यह एक बड़ी उपलब्धि थी और हम पूरी तरह से आपके साथ हैं।"

इस सौहार्दपूर्ण प्रदर्शन से पता चला कि कैसे ट्रंप और राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई पिछली बैठकों से सीख ले रहे हैं, जिन्होंने वाशिंगटन से अनुकूल व्यापार शर्तों और निरंतर सैन्य सहायता की मांग करते हुए टकराव के बजाय प्रशंसा का रास्ता चुना है।

पहली बार ट्रंप से मिले ली, तारीफों के बांधे पुल

बता दें कि यह ली के लिए पहली बड़ी विदेश नीति परीक्षाओं में से एक थी, जिन्होंने एक ऐसे देश की कमान संभाली थी जो राजनीतिक उथल-पुथल की स्थिति में था, क्योंकि उसके पूर्व नेता यून सुक येओल को मार्शल लॉ लागू करने के बाद पद से हटा दिया गया था। ली ने एक दुभाषिए के ज़रिए ट्रंप से कहा, "मैंने सुना है कि आपने हाल ही में ओवल ऑफ़िस को फिर से सजाया है, और मैं कहना चाहूंगा कि यह बहुत ही चमकदार और सुंदर लग रहा है। इसमें अमेरिका की गरिमा है, और यह अमेरिका के नए भविष्य और समृद्धि का प्रतीक है।"

ली बोले-आप एकमात्र ऐसे नेता हैं...

ली ने नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त करने के मिशन पर गए ट्रंप से दोनों कोरियाई देशों का पुनर्मिलन करने और शायद उत्तर कोरिया में ट्रंप टावर के निर्माण के साथ गोल्फ़ खेलने का भी अनुरोध किया। ली ने ट्रंप के इस दावे से भी सहमति जताई कि अगर ट्रंप पद पर बने रहते, तो उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन पिछले कुछ वर्षों में अपनी परमाणु क्षमताओं को बढ़ाने का काम जारी नहीं रख पाते। ली ने ट्रंप की तारीफ में आगे कहा, "मेरा मानना ​​है कि आप एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने ऐसी उपलब्धियां हासिल की हैं।"

(इनपुट-एपी)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement