Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

कोविड-19: चीन ने म्यामां की सीमा से लगे शहर में लॉकडाउन लगाया

म्यामां की सीमा से लगे चीनी शहर रूइली में बड़े पैमाने पर की गई कोविड-19 की जांच में संक्रमण के नौ और मामले पाए जाने पर वहां लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 12, 2021 17:58 IST
कोविड-19: चीन ने म्यामां की सीमा से लगे शहर में लॉकडाउन लगाया- India TV Hindi
Image Source : AP FILE PHOTO कोविड-19: चीन ने म्यामां की सीमा से लगे शहर में लॉकडाउन लगाया

बीजिंग। म्यामां की सीमा से लगे चीनी शहर रूइली में बड़े पैमाने पर की गई कोविड-19 की जांच में संक्रमण के नौ और मामले पाए जाने पर वहां लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। युन्नान प्रांत के इस शहर में नौ नये मामले सामने आने के साथ सप्ताह भर में कुल 59 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के मामले भी शामिल हैं। वहीं, म्यामां में पिछले 24 घंटे में 3,461 नये मामले सामने आए हैं और 82 संक्रमितों की मौत हो गई है। 

अमेरिका ने चीनी कंपनियों को काली सूची में डाला, चीन ने जवाबी कार्रवाई का लिया संकल्प 

चीन ने कहा कि वह उइगुर समुदाय और अन्य मुस्लिम जातीय अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार में कथित भूमिका को लेकर चीनी कंपनियों को काली सूची में डालने की अमेरिका की कार्रवाई का जवाब देने के लिए ‘‘जरूरी कदम’’ उठाएगा। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका का यह कदम ‘‘चीनी उद्यमों का अनुचित दमन और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक एवं व्यापार नियमों का गंभीर उल्लंघन है।’’

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चीन ‘‘चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा।’’ चीन ने अपने सुदूर पश्चिमी क्षेत्र शिनजियांग में उइगुर समुदाय को लोगों को मनमाने ढंग से हिरासत में रखे जाने और उनसे जबरन श्रम कराने के आरोपों का खंडन किया है। साथ ही उसने अपनी कंपनियों और अधिकारियों के खिलाफ लगाई गई पाबंदियों के जवाब में वीजा एवं वित्तीय संबंधों पर प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं।

गौरतलब है कि अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक और प्रौद्योगिकी कंपनियों एवं अन्य व्यापार इकाइयों ने शिनजियांग में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ "चीन सरकार के दमन, सामूहिक हिरासत और उच्च-प्रौद्योगिकी निगरानी के अभियान" को सक्षम करने में मदद की है। इन प्रतिबंधों के तहत अमेरिकी इन चीनी कंपनियों को उपकरण या अन्य सामान नहीं बेच सकते।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement