Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इमरान खान ने आर्मी चीफ जनरल बाजवा की जमकर तारीफ की, कही यह बात

इमरान खान ने आर्मी चीफ जनरल बाजवा की जमकर तारीफ की, कही यह बात

प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना अध्यक्ष जनरल बाजवा की तारीफ करते हुए उन्हें लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्ध बताया और कहा कि उन्होंने जनरल बाजवा को एक्सटेंशन देने का फैसला किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 22, 2019 23:58 IST
Imran khan- India TV Hindi
Imran khan

इस्मलामाबाद: प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना अध्यक्ष जनरल बाजवा की तारीफ करते हुए उन्हें लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्ध बताया और कहा कि उन्होंने जनरल बाजवा को एक्सटेंशन देने का फैसला किया है। इमरान खान ने पाकिस्तान की मीडिया जंग ग्रुप के सीनियर पत्रकार इरशाद भट्टी को दिये इंटरव्यू में ये बातें कही। बाद में जीओ न्यूज के शाहजेब खानजादा के कार्यक्रम में भट्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुख के विस्तार के बारे में अफवाह को बहुत अजीब बताया। इमरान ने अपने इंटरव्यू में कहा कि एक्सटेंशन से पहले से ही लोग निष्कर्ष दे रहे हैं और वे इस अफवाह का आनंद ले रहे हैं।

इमरान खान ने कहा कि उन्होंने पद संभालने के बाद शुरुआत में ही तय कर लिया था कि जनरल क़मर बाजवा सेना प्रमुख के रूप में काम करते रहेंगे। उन्होंने जनरल बाजवा के लोकतंत्र के प्रति कदम को सराहनीय बताया और कहा कि वे सर्वश्रेष्ठ सेना प्रमुख हैं। भट्टी ने प्रधान मंत्री के हवाले से कहा कि जनरल बाजवा ने करतारपुर पहल पर सरकार का समर्थन किया, व्हाइट हाउस के साथ चर्चा की, मध्य पूर्वी पड़ोसियों के साथ बातचीत में और आर्थिक स्थिति के साथ-साथ आंतरिक और बाहरी सुरक्षा मुद्दों को भी हल करने में अहम योगदान किया। 

प्रधानमंत्री खान ने कहा कि जनरल बाजवा के बिना सरकार ने घरेलू और बाहरी मोर्चों पर सफलता नहीं मिल सकती थी । इमरान ने कहा कि उन्हें जनरल बाजवा पर गर्व है। भट्टी ने इमरान से उनके कार्यकाल से जुड़ी सफलताओं के बारे में जब पूछा तो इमरान ने कहा कि पिछले 16 महीनों के दौरान सबसे खुशी का पल वह था जब हमारे लड़ाकू विमानों ने घुसपैठ करने वाले भारतीय विमानों को मार गिराया। हालांकि, उन्होंने कहा कि वे कश्मीर में लॉकडाउन दुखी हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement