Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पाक प्रधानमंत्री ने कहा, भारत के साथ युद्ध विकल्प नहीं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा है कि भारत के साथ युद्ध विकल्प नहीं है और कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों को केवल बातचीत के जरिये ही सुलझाया जा सकता है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: November 07, 2017 7:59 IST
abbasi- India TV Hindi
abbasi

लंदन: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा है कि भारत के साथ युद्ध विकल्प नहीं है और कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों को केवल बातचीत के जरिये ही सुलझाया जा सकता है। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के साउथ एशिया सेंटर में ‘फ्यूचर ऑफ पाकिस्तान 2017’ को संबोधित करते हुए अब्बासी ने कश्मीर को ‘मूल मुद्दा’ बताया और कहा कि उसको सुलझाए जाने तक भारत के साथ रिश्ते तनावपूर्ण बने रहेंगे। (इमाम ने कहा, ''महिलाओं को हिजाब पहनना चाहिए, ताकि मर्द खुद पर काबू रख सकें")

अब्बासी ने कहा, ‘‘कश्मीर भारत के साथ मूल मुद्दा है। उसको सुलझाए जाने तक पाकिस्तान-भारत के ताल्लुकात तनाव भरे रहेंगे। हम हमेशा किसी भी स्तर पर बातचीत के लिए तैयार हैं और बातचीत से ही आगे का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। युद्ध विकल्प नहीं है।’’ भारत के कोल्ड स्टार्ट ड्रॉक्ट्रिन सहित अन्य घटनाक्रमों का उल्लेख करते हुए अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान के पास ‘प्रतिरोध की क्षमता’ है।

उन्होंने हालांकि दोनों देशों के बीच बातचीत में उल्लेखनीय प्रगति को लेकर बहुत अधिक उम्मीद जाहिर नहीं की क्योंकि अगले साल पाकिस्तान और 2019 में भारत में आम चुनाव होने हैं। अब्बासी ने कहा कि किसी बड़ी पहल की संभावना भी नजर नहीं आ रही है। उन्होंने सम्मेलन में छात्रों के सवालों के जवाब में स्वतंत्र कश्मीर के किसी भी विचार को समर्थन देने की बात को खारिज कर दिया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement