Sunday, May 12, 2024
Advertisement

सिंगापुर: चांगी नौसैन्य अड्डे पर नौसैनिकों से मिलकर PM मोदी ने कही यह बात

सिंगापुर की 3 दिवसीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चांगी नौसेना अड्डे का दौरा किया और वहां भारतीय नौसेना तथा रॉयल सिंगापुर नौसेना के अधिकारियों एवं नौसैनिकों से मुलाकात की...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 02, 2018 14:54 IST
PM Narendra Modi visits Changi Naval Base in Singapore- India TV Hindi
PM Narendra Modi visits Changi Naval Base in Singapore

सिंगापुर: सिंगापुर की 3 दिवसीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चांगी नौसेना अड्डे का दौरा किया और वहां भारतीय नौसेना तथा रॉयल सिंगापुर नौसेना के अधिकारियों एवं नौसैनिकों से मुलाकात की। प्रधामनंत्री के साथ सिंगापुर के वरिष्ठ रक्षा मंत्री मोहम्मद मलिकी उस्मान भी मौजूद थे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर में एक मंदिर, एक मस्जिद और इंडिया हैबिटेट सेंटर का भी दौरा किया था। इसके अलावा वह बुद्ध टुथ रेलिक टेंपल एवं म्यूजियम भी गए थे।

नौसैन्य अड्डे के दौरे के बारे में PM मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत और सिंगापुर न केवल जमीन पर बल्कि समुद्र में भी सहयोग कर रहे हैं। चांगी नौसैन्य अड्डे पर मुझे दोनों देशों के बीच गहरे सहयोग को देखने का अवसर मिला।’ 


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘अबाधित नौसैन्य अभ्यासों और बढ़ते नौसैन्य सहयोग के 25 वर्ष। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के वरिष्ठ रक्षा मंत्री मोहम्मद मलिकी उस्मान और अन्य पदाधिकारियों के साथ सिंगापुर नौसेना के आरएसएस फॉर्मिडेबल फ्रीगेट पर।’ 

मोदी ने INS सतपुड़ा पर सवार अधिकारियों और नौसैनिकों से भी बातचीत की। कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘नौसैनिकों से मिलकर गर्व हुआ। चांगी नौसैन्य अड्डे पर तैनात आईएनएस सतपुड़ा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। सिंगापुर की यादगार यात्रा का शानदार समापन।’ 

भारत और सिंगापुर ने नौसैन्य जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों के लिए आपसी समन्वय, साजोसामान और सेवाओं के सहयोग से संबंधित अपनी नौसेनाओं के बीच समझौते के कार्यान्वयन पर हस्ताक्षर किए। मोदी ने शुक्रवार को कहा था, ‘भारत की सशस्त्र सेनाएं विशेषतौर पर नौसेना शांति एवं सुरक्षा के साथ ही मानवीय सहायता एवं आपदा राहत के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझेदारी बना रही हैं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement