Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में दोबारा काउंटिंग, हो गई गोलीबारी, 2 लोगों की मौत, 14 हताहत

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में दोबारा काउंटिंग, हो गई गोलीबारी, 2 लोगों की मौत, 14 हताहत

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में दोबारा काउंटिंग के दौरान दो दलों के बीच खूनी झड़प हो गई। इस दौरान गोलीबारी की घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। 14 हताहत हो गए।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Feb 15, 2024 02:22 pm IST, Updated : Feb 15, 2024 02:22 pm IST
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में दोबारा काउंटिंग- India TV Hindi
Image Source : FILE पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में दोबारा काउंटिंग

Pakistan News: पाकिस्तान में बड़ी मुश्किलों से तय तारीख पर चुनाव हुए। इसके बाद मतगणना यानी काउंटिंग में देरी हुई। अब गठबंधन बनाने में देरी हो रही है। शपथ कब होगी, किसकी होगी कुछ सही से पता नहीं है। इसी बीच पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में दोबारा मतगणना कराई गई। लेकिन इस बार भी दो राजनीतिक दलों के बीच घमासान मच गया। दो दलों के समर्थकों के बीच खूनी झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 14 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार कराची की सीमा से लगते औद्योगिकी शहर हब में निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के बाहर बलूचिस्तान आवामी पार्टी (बीएपी) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के समर्थकों के बीच झड़प हुई। 8 फरवरी को हुए चुनाव में बीएपी को मुहम्मद सालेह भूटानी ने अनौपचारिक नतीजे घोषित होने के बाद जीत का दावा किया था, लेकिन पीपीपी के अली हसन जहरी ने पुन: मतगणना कराने की मांग की थी। 

चुनाव आयोग ने दिया था दोबारा काउंटिंग का आदेश

इसके बाद पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने पुन: मतगणना का आदेश दिया था। हब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजूर अहमद बुलेदी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘बुधवार को पुन: मतगणना होने के दौरान झड़प हुई और दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच लड़ाई शुरू हो गई।’’ झड़प के दौरान गोलियां चलायी गईं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। 

पीपीपी समर्थकों ने किया बड़ा दावा, बताया ये साजिश

पीपीपी समर्थकों ने दावा किया कि यह नतीजों की घोषणा में देरी करने की साजिश है। जाम गुलाम कादिर मेमोरियल हॉस्पिटल के एक चिकित्सक ने बताया कि घायलों और मारे गए दो लोगों को कई गोलियां लगी थीं। बुलेदी ने बताया कि हालात पर काबू पाने के लिए फ्रंटियर कोर को बुलाया गया। बलूचिस्तान प्रांत में पिछले सप्ताह हुए आम चुनाव के बाद से अशांति बनी हुई है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement