Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भूकंप के झटकों से हिली भारत के पड़ोसी देश नेपाल की धरती, घरों से बाहर निकले लोग, जानिए कितनी रही तीव्रता?

भूकंप के झटकों से हिली भारत के पड़ोसी देश नेपाल की धरती, घरों से बाहर निकले लोग, जानिए कितनी रही तीव्रता?

Earthquake in Nepal: भूकंप के झटके नेपाल के कई जिलों में महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों के डर से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Aug 23, 2025 08:34 am IST, Updated : Aug 23, 2025 08:48 am IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सांकेतिक तस्वीर

भारत के पड़ोसी देश नेपाल की धरती भूकंप के झटकों से हिल गई। पूर्वी नेपाल में 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, 4.4 तीव्रता का भूकंप शुक्रवार रात 11:15 बजे पूर्वी नेपाल के संखुवासभा जिले में आया है। इसका केंद्र मघांग क्षेत्र में था। इस भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर दर्ज की गई है।

कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप पूर्वी नेपाल के कई जिलों में भी महसूस किया गया है। भूकंप के झटकों के डर से लोग देर रात अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों को लगा कि भूकंप के झटके अभी और आएंगे। किसी तेज भूकंप के झटकों की आशंका के चलते देर रात तक घर के बाहर ही रहने को मजबूर हुए। हालांकि, झटका एक ही बार आया। इस भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है।

लोगों से की गई खास अपील

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और भूकंप-रोधी उपायों का पालन करने की अपील की है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) और स्थानीय आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

 

जब भूकंप से 9 हजार लोगों की गई थी जान

बता दें कि नेपाल, जो एक उच्च भूकंपीय जोखिम क्षेत्र में स्थित है। इस हिमालयी देश में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था। साल 2015 में आए भूकंप से लगभग 9,000 लोगों की जान चली गई थी। पांच लाख से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा था। (इनपुट-पीटीआई)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement