Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायल के आर्मी चीफ ने हमास हमले पर कबूली अपनी ‘नाकामी’, साथ ही दिया ये बड़ा बयान

इजरायल के आर्मी चीफ ने हमास हमले पर कबूली अपनी ‘नाकामी’, साथ ही दिया ये बड़ा बयान

IDF चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने कहा है कि वह आतंकियों और उनके आकाओं का सफाया कर इजरायलियों और अन्य मासूम लोगों की मौत का बदला लेकर रहेंगे।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Oct 12, 2023 10:38 pm IST, Updated : Oct 13, 2023 06:13 am IST
Israel, Israel Hamas War, Hamas, IDF Chief, Herzi Halevi- India TV Hindi
Image Source : IDF IDF चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी।

जेरूसलम: गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के आतंकियों के बीच जंग शुरू होने के बाद अपने पहले सार्वजनिक बयान में इजराल के आर्मी चीफ हरजी हलेवी ने अपनी नाकामी स्वीकार की है।  IDF चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने कबूल किया कि उनकी नाकामी के कारण पिछले हफ्ते हमास की घुसपैठ और इजरायल के लोगों की हत्याएं हुईं। हलेवी ने कहा, ‘IDF देश और उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है और शनिवार की सुबह गाजा पट्टी के आसपास के क्षेत्र में हमने मोर्चा नहीं संभाला। हम सीखेंगे, हम जांच करेंगे, लेकिन फिलहाल जंग का वक्त है।’

‘IDF निर्दयी आतंकवादियों से लड़ रहा है’

‘द टाइम्स ऑफ इजरायल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हलेवी ने यह भी कहा कि इजरायल हमास और अन्य आतंकी संगठनों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए हर संभव कोशिश करेगा। हलेवी ने कहा, ‘हम एक जानलेवा, क्रूर और स्तब्ध कर देने वाली घटना के 5 दिन बाद सामने हैं। हमास के आतंकवादियों द्वारा इंसानों, जानवरों, हमारे बच्चों, हमारी महिलाओं और हमारे लोगों का कत्लेआम अमानवीय है। IDF निर्दयी आतंकवादियों से लड़ रहा है। गाजा पट्टी के शासक याह्या सिनवार ने इस भयानक हमले का फैसला किया। हम उन पर हमला करेंगे, हम उन्हें नष्ट कर देंगे, सब कुछ मिट्टी में मिला देंगे।’

‘अफसोस कि गाजा अब पहले जैसा नहीं दिखेगा’
रिपोर्ट के मुताबिक, हलेवी ने कहा कि इस बात की भी जांच होगी कि हमास हमले को अंजाम देने में कैसे कामयाब रहा। गाजा पट्टी में आतंकवादी गुट द्वारा बंदी बनाए गए करीब 200 इजरायलियों और विदेशियों के बारेे में हलेवी ने कहा, ‘हम बंधकों को घर वापस लाने के लिए सब कुछ करेंगे। हम कई आतंकवादियों, कई कमांडरों को मार रहे हैं। इस भयानक, क्रूर अपराध का समर्थन करने वाले आतंकी ढांचे को नष्ट कर रहे हैं। अफसोस कि गाजा अब पहले जैसा नहीं दिखेगा।’ बता दें कि हमास के हमले के बाद इजरायल लगातार आतंकी ठिकानों पर बमबारी कर रहा है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement