Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायली रक्षा मंत्री की चेतावनी- "ये 1943 नहीं 2023 है, हम वही यहूदी हैं लेकिन अलग ताकत के साथ"

इजरायली रक्षा मंत्री की चेतावनी- "ये 1943 नहीं 2023 है, हम वही यहूदी हैं लेकिन अलग ताकत के साथ"

गाजा पट्टी पर इजरायल का हमला लगातार जारी है। इजरायल को अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, भारत समेत दुनिया के कई बड़े देशों का समर्थन मिल रहा है। ऐसे समय में इजरायली रक्षा मंत्री ने दुश्मनों को एक बड़ी चेतावनी जारी की है।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Oct 12, 2023 07:52 pm IST, Updated : Oct 12, 2023 11:52 pm IST
इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट।- India TV Hindi
Image Source : ANI इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट।

हमास के आतंकियों द्वारा सामूहिक नरसंहार झेल चुका इजरायल अब उसे किसी भी तरह की राहत देने के मूड में नहीं है। इजरायल के लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को मलबे में बदल दिया है। अब हमास से जारी जंग के बीच इजरायली रक्षा मंत्री ने दुश्मनों के लिए बड़ी चेतावनी जारी है। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि ये 2023 है और हम 1943 वाले यहूदी नहीं हैं। आइए जानते हैं उनका पूरा बयान।

हमारी क्षमताएं अलग

इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि हमास के आतंकी हमले से इजरायल को कड़ी मार पड़ी है। फिर भी दुश्मन देश कोई गलती न करें। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हिटलर के जुल्मों का संदर्भ देते हुए कहा कि ये 2023 हैं ना कि 1943। उन्होंने कहा कि हम वही यहूदी हैं लेकिन हमारी ताकत और क्षमताएं अलग हैं। इजराइल देश मजबूत है और हम एकजुट और शक्तिशाली हैं। 

हर दोषी का शिकार करेंगे
इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि इजरायली रक्षा बल हमास को नष्ट कर देंगे और उनके नागरिकों, बच्चों का खून करने वाले हर अंतिम व्यक्ति का शिकार करेंगे। उन्होंने कहा कि हमास गाजा का ISIS है और इसे इजरायल की सीमाओं पर मौजूद नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने हमास द्वारा इजराइल पर हमले बाद इजराइल के लिए समर्थन के वैश्विक प्रदर्शन की सराहना की।

अब तक कितना नुकसान
हमास से जारी जंग के बीच इजरायल में मृतकों की संख्या 1300 के पार चली गई है। वहीं, करीब 3300 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, हमास द्वारा अगवा कर के गाजा ले जाए गए करीब 150 लोगों के बारे में अबतक कुछ भी पता नहीं लगा है। वहीं, इजरायली हमलों में गाजा पट्टी की ओर भी करीब 1300 लोगों की जान जा चुकी है। इजरायल के ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि जब तक हमास बंधकों को वापस नहीं करता तबतक गाजा में बिजली और ईंधन की आपूर्ति नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें- 'अभी तो बस शुरुआत है, पूरी दुनिया में...', जानिए हमास के कमांडर का क्या है धमकी भरा दावा?

ये भी पढ़ें- दमिश्क के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई हमला, इजराइल ने किया अटैक

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement